कोंडागांव में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता ने किया आत्मसमर्पण, बीजापुर में एक और माओवादी मारा गया

महिला नक्सली गीता पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार, लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों, संगठन के अंदर बढ़ते मतभेद और वरिष्ठ नेताओं के आत्मसमर्पण के कारण गीता ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया.

Author
16 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:13 PM )
कोंडागांव में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता ने किया आत्मसमर्पण, बीजापुर में एक और माओवादी मारा गया

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों, डीआरजी और पुलिस के जारी अभियान को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोंडागांव जिले में सक्रिय 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. 

5 लाख की इनामी नक्सली गीता ने किया आत्मसमर्पण

पूर्वी बस्तर डिवीजन की टेलर टीम कमांडर (एलबीडी) रही गीता ने पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

महिला नक्सली गीता पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार, लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों, संगठन के अंदर बढ़ते मतभेद और वरिष्ठ नेताओं के आत्मसमर्पण के कारण गीता ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया.

“छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” गीता को मिले 50 हजार रुपए

आत्मसमर्पण करने पर गीता को “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” के तहत 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है. इसके साथ ही शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है.

पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजापुर जिले में पांच लाख रुपए के इनामी नक्सली को मार गिराया था. पुलिस ने इस दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे.

सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली को ढ़ेर

सुरक्षा बलों को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के गमपुर-पुरंगेल के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों ने एसटीएफ और डीआरजी के जवानों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो घंटे में पांच लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया.

यह भी पढ़ें

मारे गए माओवादी की पहचान गमपुर निवासी आयतु पोड़ियाम (35) के रूप में हुई है, जो गंगालूर एरिया कमेटी का सदस्य था. माओवादी संगठन में आयतु एसीएम के पद पर था और गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय था, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें