भाई को पहले गोली मारी, फिर गला रेता, रातभर शव के पास सोया, सुबह पूजा की, तिलक लगाया और फिर सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवक ने अपने ही भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी युवक पहले ही 14 साल की जेल काटकर आया था.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना हरदुआगंज इलाके के रहसूपुर में एक युवक ने अपने ही भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी युवक पहले ही 14 साल की जेल काटकर आया था. उसने अपने ममेरे भाई को घर बुलाया, रात को शराब पार्टी की और घर की ऊपरी मंजिल में पहले पीछे से गोली मारी, फिर चारपाई पर पड़े घायल अपने ममेरे भाई की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी.
हत्या के बाद शव के पास ही सोया आरोपी
आरोपी को शक था कि अगर वो ममेरे भाई को ना मारता तो उसका भाई ही उसको मरवा देता. घटना के बाद पूरा कमरा और फर्श खून से सना हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक पूरी रात घर में ही मौजूद रहा.
सुबह उठा, नहा धोकर की पूजा की और लगाया तिलक
सुबह उसने नहा धोकर पूजा पाठ किया तिलक लगाया और उसके बाद खिद ही घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों और पुलिस को दे दी. जानकारी प्राप्त कर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया हुआ असलहा भी बरामद किया, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
इधर मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर कर शव को एक्सरे के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम व अग्रिम कार्रवई के लिए भेज दिया गया. पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल में जुटी है.
क्यों की भाई की हत्या?
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव रहसुपुर निवासी बंटी हाल ही में एक हत्या के मामले में 14 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था. जेल से लौटने के बाद उसे पता चला कि उसका ममेरा भाई देवराज, जो विजयगढ़ के गांव भटौली का रहने वाला था, अक्सर उसके पीछे आता-जाता है. बंटी को शक था कि देवराज उसकी हत्या करवाना चाहता है.
आरोप है कि इसी शक के चलते बंटी ने रात में देवराज को घर बुलाया. दोनों ने ऊपरी मंजिल पर बैठकर शराब पी, लेकिन रात बढ़ते-बढ़ते बंटी ने देवराज की गोली मारकर और फिर हंसिए से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह पूरी रात घर में ही रहा. सुबह होते ही बंटी ने खुद रिश्तेदारों और पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी और कबूल किया कि उसने पहले गोली मारी, फिर गला काटकर देवराज की हत्या की है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें