Advertisement

नशा तस्करों के खिलाफ फिरोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर के आलीशान घर पर चला बुलडोजर

पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने नशा तस्कर का अवैध बंगला ढहा दिया। मकान से मिली थी लाखों की ड्रग मनी.

14 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
03:17 AM )
नशा तस्करों के खिलाफ फिरोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर के आलीशान घर पर चला बुलडोजर

पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जारी युद्ध में मंगलवार को एक बड़ी सफलता दर्ज की. सरहदी जिला फिरोजपुर के निहाला किलचा गांव में जिला प्रशासन और पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर जोगिंदर सिंह उर्फ शम्मी के अवैध तरीके से बनाए गए आलीशान मकान को ध्वस्त कर दिया, जो सरकारी जमीन पर बनाया गया था. 

नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस-प्रशासन ने यह कार्रवाई एसडीएम कोर्ट के आदेशों पर की. एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह और तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से उस आलीशान घर को गिरा दिया, जिसे नशे के काले धन से खड़ा किया गया था. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने पूरे क्षेत्र को सील कर रखा था ताकि किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो.

जोगिंदर सिंह उर्फ शम्मी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज 

एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि जोगिंदर सिंह उर्फ शम्मी के खिलाफ कुल 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से पांच मामलों में उसे सजा हो चुकी है, दो मामलों में वह बरी हो गया है और 16 मामले अभी अदालत में लंबित हैं. इसके अलावा, छह मामलों की जांच चल रही है. जोगिंदर के भाई, पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

नशा तस्करों के खिलाफ नहीं रुकेगा पंजाब पुलिस का अभियान

एसएसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान किसी भी हालत में नहीं रुकेगा. जो भी नशे के धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त और ध्वस्त किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार समाज को नशामुक्त बनाने में जुटी हुई है. भगवंत मान की सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई है. इस अभियान के तहत कई ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया है और उन पर सख्त कार्रवाई की गई है. इसके तहत कुछ तस्करों के घर भी तोड़े गए हैं, ताकि भविष्य में तस्करी करने से पहले सोचना पड़े. भगवंत मान सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पंजाब में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को जेल में डाला जाएगा. अब तक सैकड़ों तस्करों को जेल भेजा जा चुका है. पंजाब पुलिस आए दिन किसी न किसी जगह पर नशे के खिलाफ छापेमारी कर रही है और तस्करों को जेल में डाल रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें