गिरिडीह–हजारीबाग सीमा पर नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, 80 लाख का माल बरामद

बड़ी मात्रा में नकली शराब और निर्माण सामग्री बरामद की गई. कार्रवाई के दौरान लगभग 4000 लीटर स्पिरिट, तैयार विदेशी ब्रांड की नकली शराब, उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली मशीनें, खाली बोतलें और पैकिंग सामग्री जब्त की गई.

Author
05 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:48 AM )
गिरिडीह–हजारीबाग सीमा पर नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, 80 लाख का माल बरामद

झारखंड आबकारी विभाग की खुफिया शाखा ने गिरिडीह और हजारीबाग जिलों की सीमा पर चलपनिया और आठमाइल इलाके में नकली विदेशी शराब बनाने के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, छापेमारी कृष्णा साव के घर एवं उससे जुड़े परिसर में की गई. 

नकली शराब बनाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़

यहां से बड़ी मात्रा में नकली शराब और निर्माण सामग्री बरामद की गई. कार्रवाई के दौरान लगभग 4000 लीटर स्पिरिट, तैयार विदेशी ब्रांड की नकली शराब, उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली मशीनें, खाली बोतलें और पैकिंग सामग्री जब्त की गई.

कई राज्यों में होती थी तस्करी

इसके अलावा, झारखंड और उत्तर प्रदेश सरकार के नकली होलोग्राम भी भारी संख्या में मिले, जिनका उपयोग शराब को वैध दिखाने के लिए किया जा रहा था. जांच में यह भी सामने आया कि तैयार शराब की तस्करी झारखंड और बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में की जाती थी. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, जब्त की गई वस्तुओं और शराब की कुल बाजार कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है.

नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश

विभाग इस पूरे नेटवर्क से जुड़े और लोगों की तलाश कर रहा है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नकली शराब की आपूर्ति किन माध्यमों से की जाती थी. उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में बरामद दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कई संदिग्धों की भूमिका की जांच की जा रही है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं.

लंबे समय से चल रहा था अवैध धंधा

यह भी पढ़ें

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नकली शराब उत्पादन लंबे समय से चल रहा था और शिकायतों तथा खुफिया इनपुट के आधार पर यह अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा और जहां भी इस तरह की इकाइयों के संचालन की आशंका होगी, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें