दिल्ली: मजनू का टीला इलाके में डबल मर्डर से सनसनी, 22 वर्षीय युवती और 6 महीने की बच्ची की बेरहमी से हत्या

इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. लोग इस निर्मम हत्याकांड से स्तब्ध हैं और जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.

Author
08 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
12:37 PM )
दिल्ली: मजनू का टीला इलाके में डबल मर्डर से सनसनी, 22 वर्षीय युवती और 6 महीने की बच्ची की बेरहमी से हत्या
Google

उत्तर दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया. एक घर में 22 वर्षीय युवती और उसकी 6 महीने की मासूम बच्ची की खून से सनी लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. हत्या का शक युवती के बॉयफ्रेंड पर जताया जा रहा है, जो घटना के बाद से फरार है.
 
जांच में जुटी पुलिस 

स्थानीय लोगों ने जब घर से कोई हलचल न होने पर शक जताया, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर जांच शुरू की.

डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

जांच के दौरान पुलिस ने कमरे के अंदर युवती और बच्ची की लाश खून से लथपथ हालत में बरामद की. शुरुआती जांच में यह मामला आपसी विवाद या निजी रंजिश से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस ने किसी भी एंगल से जांच से इनकार नहीं किया है.

फॉरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं. कमरे से खून के नमूने, उंगलियों के निशान और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, जो हत्या के पीछे की सच्चाई तक पहुंचने में मदद करेंगे. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.

हत्या का शक युवती के बॉयफ्रेंड पर

पुलिस ने बताया कि मृतक युवती का नाम सोनल है और उसकी उम्र 22 साल है और 6 महीने की बच्ची का नाम यशिका है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनल के बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक है. यशिका सोनल की दोस्त की बेटी है. सोनल अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ लिव इन में रहती थी. अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद सोनल वहां से भाग आई थी और मजनू का टीला में रहने वाली अपनी दोस्त रश्मि के घर आ गई थी.

मासूम को भी नहीं छोड़ा

जब रश्मि घर पर नहीं थी उस वक्त निखिल आ गया और उसने फिर से सोनल से झगड़ा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि निखिल ने सोनल पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उसने 6 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा और उसे भी चाकू गोदकर मार डाला. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी गई है.

यह भी पढ़ें

इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. लोग इस निर्मम हत्याकांड से स्तब्ध हैं और जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें