दिल्ली में अपराधियों के रैकेट पर वार…महरौली और नांगलोई में मुठभेड़, चार कुख्यात बदमाश घायल

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की गैंग पर शिकंजा कसा है. इस पूरे ऑपरेशन को बेहद सूझबूझ और सतर्कता के साथ अंजाम दिया गया.

Author
25 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:05 AM )
दिल्ली में अपराधियों के रैकेट पर वार…महरौली और नांगलोई में मुठभेड़, चार कुख्यात बदमाश घायल

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात बदमाशों पर शिकंजा कसा है. दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की गैंग पर शिकंजा कसा है. महरौली और नांगलोई इलाके में ये कार्रवाई की गई है. 

पुलिस ने पहली कार्रवाई महरौली इलाके में की है. जहां काकू पहाड़िया नाम के कुख्यात अपराधी पर शिकंजा कसा गया. काकू पहाड़िया कई आपराधिक अपराधों में शामिल था. इसमें अवैध हथियारों से जुड़े कई मामले भी शामिल हैं. 

भागने की कोशिश, पुलिस ने की घेराबंदी 

दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए शातिर अपराधी काकू पहाड़िया के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने लाडो सराय शमशान घाट रोड पर नाकाबंदी कर दी. पुलिस की कार्रवाई के दौरान काकू ने भागने की कोशिश की और पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिसकर्मियों ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी जिससे गोली उनकी जैकेट में धंस गई. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. गोली काकू के पैर में जा लगी. इसके बाद हमलावर को पकड लिया गया और एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. अपराधी कनिष्क उर्फ ​​काकू उर्फ ​​विशाल दिल्ली के मदनगीर का ही रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से दो पिस्टल, भरी हुई मैगजीन और चार खाली कारतूस बरामद किए हैं. 

नांगलोई में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

पुलिस ने दूसरी कार्रवाई नांगलोई इलाके में की है. यहां पुलिस ने चार बदमाशों को घेराबंदी करते हुए धर दबोचा. इस दौरान अपराधियों ने भागने की फिराक में पुलिस पर गोली भी चलाई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए. DCP आउटर सचिन शर्मा के मुताबिक, यह वही गिरोह था, जो दो दिन पहले पुलिस के साथ हुई एक हॉट चेज के दौरान फायरिंग कर भाग निकला था.

यह भी पढ़ें

दोनों ही इलाकों में पुलिस ने बेहद सूझबूझ और सतर्कता के साथ अपराध के खिलाफ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान लोगों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया. पुलिस ने देर रात और तड़के सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही साथ पुलिस ने बदमाशों के भागने की कोशिश को नाकाम किया और हाफ एनकाउंटर कर सबक सिखाया. इस ऑपरेशन के जरिए न केवल अपराधियों के हौसलों को तोडा गया बल्कि रैकेट को भी ध्वस्त कर दिया. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें