दिल्ली में अपराधियों के रैकेट पर वार…महरौली और नांगलोई में मुठभेड़, चार कुख्यात बदमाश घायल
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की गैंग पर शिकंजा कसा है. इस पूरे ऑपरेशन को बेहद सूझबूझ और सतर्कता के साथ अंजाम दिया गया.
Follow Us:
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात बदमाशों पर शिकंजा कसा है. दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की गैंग पर शिकंजा कसा है. महरौली और नांगलोई इलाके में ये कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने पहली कार्रवाई महरौली इलाके में की है. जहां काकू पहाड़िया नाम के कुख्यात अपराधी पर शिकंजा कसा गया. काकू पहाड़िया कई आपराधिक अपराधों में शामिल था. इसमें अवैध हथियारों से जुड़े कई मामले भी शामिल हैं.
भागने की कोशिश, पुलिस ने की घेराबंदी
दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए शातिर अपराधी काकू पहाड़िया के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने लाडो सराय शमशान घाट रोड पर नाकाबंदी कर दी. पुलिस की कार्रवाई के दौरान काकू ने भागने की कोशिश की और पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिसकर्मियों ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी जिससे गोली उनकी जैकेट में धंस गई. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. गोली काकू के पैर में जा लगी. इसके बाद हमलावर को पकड लिया गया और एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. अपराधी कनिष्क उर्फ काकू उर्फ विशाल दिल्ली के मदनगीर का ही रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से दो पिस्टल, भरी हुई मैगजीन और चार खाली कारतूस बरामद किए हैं.
#WATCH दिल्ली: महरौली इलाके में दिल्ली पुलिस और वांछित अपराधी कोकू पहाड़िया के बीच हल्की गोलीबारी हुई, जिसमें आरोपी घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान, 2 पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि एक कांस्टेबल के हाथ में चोट आई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2025
आरोपी ने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर… pic.twitter.com/KmjJAjuOgB
नांगलोई में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने दूसरी कार्रवाई नांगलोई इलाके में की है. यहां पुलिस ने चार बदमाशों को घेराबंदी करते हुए धर दबोचा. इस दौरान अपराधियों ने भागने की फिराक में पुलिस पर गोली भी चलाई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए. DCP आउटर सचिन शर्मा के मुताबिक, यह वही गिरोह था, जो दो दिन पहले पुलिस के साथ हुई एक हॉट चेज के दौरान फायरिंग कर भाग निकला था.
यह भी पढ़ें
दोनों ही इलाकों में पुलिस ने बेहद सूझबूझ और सतर्कता के साथ अपराध के खिलाफ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान लोगों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया. पुलिस ने देर रात और तड़के सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही साथ पुलिस ने बदमाशों के भागने की कोशिश को नाकाम किया और हाफ एनकाउंटर कर सबक सिखाया. इस ऑपरेशन के जरिए न केवल अपराधियों के हौसलों को तोडा गया बल्कि रैकेट को भी ध्वस्त कर दिया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें