हर महीने दो लाख की सैलरी और स्विट्जरलैंड की नागरिकता का झांसा, साइबर अपराधियों ने युवक से की 12 लाख की ठगी
Cyber Fraud: लुधियाना पहुंचते ही नेमचंद और उसकी बेटी हिना ने उत्कर्ष को स्विट्जरलैंड भेजने और दो लाख रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. मना करने पर उत्कर्ष को जान से मारने की धमकी दी गई.
Follow Us:
लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए सरकार समय-समय पर जरूरी एडवाइजरी जारी करती रहती है. जिसमें यूजर्स को सिंदिग्ध QR Code से दूर रहने, किसी भी अविश्वसनीय ऑफर के लालच में न फंसने जैसी सलाह दी जाती हैं. लेकिन, फिर भी लोग ऐसे जालसाजों के जाल में फंस जाते हैं. यूजर्स जैसे-जैसे जागरूक होते जा रहे हैं, वैसे ही साइबर अपराधी भी लोगों से ठगी के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं.
दो लाख सैलरी वाली जॉब का झांसा
साइबर ठगी का ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है. जहां शातिर साइबर ठग स्विट्जरलैंड में हर महीन दो लाख रुपये सैलरी वाली नौकरी और वहां की नागारिकता दिलाने का झांसा देकर युवकों को ठग रहे हैं. युवकों को विदेश में सेटल होने और मोटा पैसा कमाने के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं.
युवक से 12.5 लाख की ठगी
दरअसल, साइबर ठगों ने मुजफ्फरपुर जिले में सदर थाना के भगवानपुर अलकापुरी निवासी उत्कर्ष कुमार से 12.5 लाख रुपये की ठगी कर ली है. उत्कर्ष ने इसको लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए मोटे मुनाफे का दिया लालच
उत्कर्ष ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ ठगी का सिलसिला 14 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ. टेलीग्राम एप पर एक ग्रुप में उसे जोड़ा गया था, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ी कमाई का लालच दिया गया. इस तरह उसने झांसे में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू कर दी. हर निवेश पर उसके एप पर अच्छा मुनाफा दिखता रहा. दो माह तक निवेश के बाद उसने कुछ पैसे निकासी करने का प्रयास किया तो ऐप का खाता फ्रीज बताया गया.
वह दो हजार रुपये से अधिक की निकासी नहीं कर सका. इसपर उसने रुपये वापस लौटाने का दबाव बनाया तो उसे साइबर शातिरों ने दिल्ली बुलाया. वहां उससे कहा गया कि 5 लाख रुपये एक अन्य ऐप में निवेश करोगे तो सारा पैसा वापस हो जाएगा. इस तरह पैसा वापसी के लिए उसने दोस्तों से कर्ज लेकर साइबर शातिरों के ऐप पर निवेश कर दिया. इसके बाद भी जब पैसे वापस नहीं मिले तो संपर्क साधने पर उसे लुधियाना बुलाया गया.
'बाप-बेटी की जोड़ी' ने दी जान से मारने की धमकी
उत्कर्ष लुधियाना पहुंचा तो उसकी मुलाकात नेमचंद और उसकी बेटी हिना से कराई गई. दोनों ने उसे स्विट्जरलैंड भेजकर वहीं दो लाख रुपये की नौकरी दिलाने और वहां की नागरिकता दिलाने का झांसा दिया. जब उत्कर्ष ने नागरिकता से इनकार किया तो उसे हत्या की धमकी दी गई. उत्कर्ष ने पुलिस को हिना का आधार नंबर भी दिया है. इसके अलावा दो कंपनियों के बैंक खाते का नंबर बताया है, जिसके जरिए साइबर ठगी के रुपये लिए गए थे.
अभी भी न्याय की बाट जोह रहा उत्कर्ष
उत्कर्ष ने कहा कि उसने हर उस जगह अपनी शिकायत दर्ज करा दी है, जहां उसे बताया गया था. लेकिन अभी भी उसे न्याय का इंतजार है. उसे भरोसा है कि उसे गंवाई गई रकम वाप मिलेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement