दिल्ली में बिहार के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर, ‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग का सरगना था रंजन पाठक

'सिग्मा एंड कंपनी' गिरोह का लीडर रंजन पाठक समेत चारों गैंगस्टर एनकाउंटर में मारे गए हैं. ये गिरोह बिहार से लेकर नेपाल तक वारदातों को अंजाम देता था. रोहिणी में डॉ. अंबेडकर चौक और पंसाली चौक के बीच बहादुर शाह मार्ग के पास, 22-23 अक्टूबर की मध्यरात्रि लगभग 2:20 बजे यह मुठभेड़ हुई.

दिल्ली में बिहार के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर, ‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग का सरगना था रंजन पाठक
'सिग्मा गैंग' का मुखिया रंजन पाठक मारा गया Image Source : X/ ANI

दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार देर रात एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए. राष्ट्रीय राजधानी में गिरोह की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की. 

मुठभेड़ में मारे गए बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर 

रोहिणी में डॉ. अंबेडकर चौक और पंसाली चौक के बीच बहादुर शाह मार्ग के पास, 22-23 अक्टूबर की मध्यरात्रि लगभग 2:20 बजे यह मुठभेड़ हुई. बिहार और नेपाल में बड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को मौत दिल्ली खींच लाई थी. बताया जा रहा है कि क़रीब एक हफ्ते से ये सभी दिल्ली में छिपे हुए थे. 

कुख्यात 'सिग्मा एंड कंपनी' सदस्यों की पहचान

मारे गए बदमाशों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ ​​बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है. रंजन पाठक 'सिग्मा एंड कंपनी' गिरोह का लीडर था और बिहार से लेकर नेपाल तक वारदातों को अंजाम देता था,  जिसमें हत्या, लूटपाट और फिरौती जैसी कई गंभीर आपराधिक वारदातों में लिप्त था. दिल्ली के करावल नगर निवासी अमन ठाकुर को छोड़कर, बाकी सभी बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी थे. अमर गिरोह के सदस्यों को छिपाने में मदद करता था. 

बिहार चुनाव से पहले पुलिस को साजिश का शक

जांचकर्ताओं को शक है कि यह गिरोह आगामी बिहार चुनाव से पहले एक बड़ी आपराधिक साजिश रच रहा था.  गुप्त सूचना के आधार पर, दिल्ली-बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें अपनी योजना को अंजाम देने से पहले ही रोक लिया. ये अपराधी बिहार जाकर वारदात की प्लानिंग करते थे और फिर वापस आकर अंजाम देते थे. 

जाँच में जुटी पुलिस 

यह भी पढ़ें

दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में चारों मारे गए. पुलिस ने उनके नेटवर्क के विस्तार और अन्य आपराधिक गतिविधियों से उनके संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जाँच शुरू कर दी है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें