10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो इकलौते बेटे को मार देंगे…बिहार चुनाव के बीच BJP सांसद को मिली धमकी

बेतिया से BJP सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के पास दोपहर 12:40 बजे दो बार अलग-अलग नंबर से धमकी भरे कॉल्स आए. कॉल करने वाले ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी.

Author
26 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:35 AM )
10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो इकलौते बेटे को मार देंगे…बिहार चुनाव के बीच BJP सांसद को मिली धमकी

बिहार में चुनावी शोर के बीच अपराध का परचम लहरा रहा है. अपराधी सांसद को धमकी दे रहे हैं. BJP सांसद डॉ संजय जयसवाल को जानलेवा धमकी मिली है. फोन कॉल पर बदमाशों ने BJP से सांसद से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी है. इसके साथ-साथ सांसद के बेटे को जान से मारने की बात भी कही है. 

डॉ संजय जयसवाल बिहार के बेतिया से BJP सांसद हैं. बिहार चुनाव के बीच 23 अक्टूबर की दोपहर 12:40 बजे संजय जायसवाल को दो बार अलग-अलग नंबर से धमकी भरे कॉल्स आए. कॉल करने वाले ने 10 करोड़ की रंगदारी न देने पर संजय जयसवाल के बेटे डॉक्टर शिवम जायसवाल की हत्या की धमकी दी. शिवम, सांसद संजय जायसवाल के इकलौते बेटे हैं. 

पुलिस महकमे में खलबली, सुरक्षा पर उठे सवाल

धमकी भरा कॉल मिलने के बाद सांसद संजय जायसवाल ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बेतिया पुलिस का कहना है कि, डॉ संजय जयसवाल से रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि, बहुत जल्द रंगदारी मांगने वाले अपराधी को अरेस्ट कर लिया जाएगा. पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें

वहीं, मामला सांसद से जुड़ा है ऐसे में पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस साइबर सेल की मदद से अपराधी की तलाश में जुटी हुई है. यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां परवान पर हैं. सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है. इसके बावजूद अपराधियों का इस तरह से सत्तारूढ़ दल के सांसद को धमकी देना
अपराधियों के बुलंद हौसलों को बयां करता है और पुलिस सिस्टम पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें