बस्तर में बड़ी कामयाबी: 55.50 लाख के इनामी 29 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
21 नक्सलियों ने बुधवार को आत्मसमर्पण किया. केशा पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा छह नक्सलियों पर दो-दो लाख, पांच पर एक-एक लाख और एक नक्सली पर 50 हजार रुपये का इनाम था. इस प्रकार दंतेवाड़ा में कुल 25.50 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले.
Follow Us:
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षा बलों और प्रशासन की नक्सल उन्मूलन नीति को बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में कुल 55.50 लाख रुपये के इनामी 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें 21 नक्सली दंतेवाड़ा जिले से और 8 नारायणपुर जिले से हैं.
दंतेवाड़ा में 21 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा जिले में कंपनी नंबर एक के सक्रिय सदस्य केये उर्फ केशा लेकाम (24) समेत 21 नक्सलियों ने बुधवार को आत्मसमर्पण किया. केशा पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा छह नक्सलियों पर दो-दो लाख, पांच पर एक-एक लाख और एक नक्सली पर 50 हजार रुपये का इनाम था. इस प्रकार दंतेवाड़ा में कुल 25.50 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली लंबे समय से पुलिस दल पर हमले, सड़कें खोदने, पेड़ काटने और माओवादी प्रचार सामग्री लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं.
लोन वर्राटू अभियान का असर
नक्सलियों ने आत्मसमर्पण की वजह 'लोन वर्राटू' (घर लौटो) अभियान और माओवाद की खोखली विचारधारा से मोहभंग को बताया है. पिछले 18 महीनों में इसी अभियान के तहत 390 से अधिक नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा अपनाई है, जिनमें 99 इनामी माओवादी शामिल हैं. अब तक दंतेवाड़ा जिले में कुल 1,042 नक्सली, जिनमें 267 इनामी नक्सली शामिल हैं, आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इनमें 837 पुरुष और 205 महिला माओवादी हैं.
नारायणपुर में 30 लाख के इनामी 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
इसी दिन नारायणपुर जिले में भी एक बड़ी सफलता मिली, जहां 30 लाख रुपये के इनामी 8 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वालों में डिविजनल कमेटी सदस्य सुखलाल जुर्री और हुर्रा उर्फ हिमांशू मिड़ियाम शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. इसके अलावा कमला गोटा और राजू पोडियाम पर 5-5 लाख और अन्य पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
आत्मसमर्पण करने वालों को पुनर्वास की सुविधा
यह भी पढ़ें
सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और अन्य सरकारी सुविधाएं दी जा रही हैं. नारायणपुर जिले में इस वर्ष अब तक कुल 148 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें