करियर और सुरक्षा… महिलाओं के लिए कौनसा शहर है सबसे बेहतर? चौंकाने वाले आंकड़े, जानें देश के ‘दिल’ का हाल
महिलाओं की सुरक्षा और करियर ग्रोथ के लिहाज से दक्षिण भारत के शहरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि UP और बिहार के टॉप शहर भी सबसे पीछे रहे.
Image Create With AI
Follow Us:
देश के किस शहर में महिलाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, इस पर नई रिपोर्ट जारी की गई है. महिलाओं की सुरक्षा के मामले में बेंगलुरु और चेन्नई का नाम देश के सबसे बेहतर शहरों में है. ये खुलासा अवतार ग्रुप की ताजा रिपोर्ट ‘टॉप सिटीज फॉर वीमेन इन इंडिया (TCWI)’ में हुआ है.
TCWI की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं की भागीदारी, सुरक्षा और करियर ग्रोथ के मामले में बेंगलुरु (53.29 स्कोर) देश में पहले स्थान पर है, जबकि चेन्नई ने दूसरा स्थान हासिल किया है. ये रैंक 125 शहरों में महिलाओं की करियर ग्रोथ, भागीदारी और सुरक्षा के आधार पर तय की गई है. जिसमें दो मुख्य पैमाने अहम रहे.
सोशल इन्क्लूजन स्कोर (SIS)
दो मुख्य पैमानों में से पहला सोशल इन्क्लूजन स्कोर (SIS) मुख्य आधार रहा. इसमें शहर में महिला सुरक्षा, शहर महिलाओं के रहने के लिए कितना सुगम है, और स्वास्थ्य सुविधाओं का स्टेटस क्या है, और पहुंच कितनी आसान है. इन प्रमुख बिंदुओं का आधार में रखा गया.
इंडस्ट्रियल इन्क्लूजन स्कोर (IIS)
रिपोर्ट में दूसरा आधार इंडस्ट्रियल इन्क्लूजन स्कोर (IIS) को आधार बनाया गया. इसमें महिलाओं की वर्कप्लेस पर स्थिति, भागीदारी, अवसर और सुरक्षा को पटल पर रखा गया. इसमें कंपनियों में महिलाओं को क्या बुनियादी सुविधा दी जा रही है. यानी महिलाओं के लिए उपयुक्त माहौल पर रिसर्च बेस डाटा तैयार किया गया. महिला सुरक्षा पर TCWI की रिपोर्ट का यह चौथा संस्करण है. जिसमें 2022 से अभी तक की रिपोर्ट की तुलना की गई है.
देखें टॉप 10 शहरों की सूची
बेंगलुरु
चेन्नई
पुणे
हैदराबाद
मुंबई
गुरुग्राम
कोलकाता
अहमदाबाद
त्रिवेंद्रम
कोयंबटूर
अफसोस और हैरानी की बात ये है कि लिस्ट में दिल्ली और नोएडा जैसे प्रमुख शहरों का नाम ही नहीं है. जबकि TCWI की साल 2024 की रिपोर्ट में दिल्ली आठवें पायदान पर था. जबकि बेंगलुरु और चेन्नई ने अपनी रैंक मेंटेन रखी. वहीं, पुणे ने अपनी स्थिति और बेहतर करते हुए पांचवे से तीसरे पायदान जगह बनाई.
साल 2024 की रिपोर्ट पर एक नजर
बेंगलुरु
चेन्नई
मुंबई
हैदराबाद
पुणे
कोलकाता
अहमदाबाद
दिल्ली
गुरुग्राम
कोयंबटूर
राजधानी में बेशुमार जॉब, सुरक्षा जीरो
देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे गुरुग्राम, नोएडा महिलाओं को नौकरी के मौके तो दे रहा है लेकिन सुरक्षा उपलब्ध कराने में ये शहर चूक गए. हालांकि गुरुग्राम ने अपनी परफोर्मेंस दुरुस्त करते हुए लिस्ट में 9वें से छठे नंबर पर जगह बनाई.
यह भी पढ़ें- Extreme Poverty Free kerala: देश का पहला राज्य जहां एक भी गरीब नहीं, केरल ने कैसे रचा कीर्तिमान, जानें
सुरक्षा के लिहाज से साउथ इंडिया के शहरों का प्रदर्शन बेहतर है. हालांकि यहां जॉब्स के मौके कम हैं. वहीं, सामाजिक रूप से महिलाओं के लिए दक्षिणी भारत के शहर बेहतर हैं. इस लिस्ट से ये भी साफ होता है कि महिलाओं की बेहतर स्थिति, अफोर्डेबिलिटी और सुरक्षा केवल मेट्रो शहरों पर निर्भर नहीं करती है. वहीं, बिहार, UP, राजस्थान और ओडिशा जैसे राज्यों के शहर महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और औद्योगिक भागीदारी, दोनों ही मोर्चों पर मात खाते दिखे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement