छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में बढ़ी सुविधाएं, PG के 4 नए कोर्स को मंजूरी, 40 सीटों पर एडमिशन की तैयारी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को बड़ी राहत मिली है. कॉलेज में अब PG के 4 नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिल गई है, जिनमें कुल 40 सीटों पर एडमिशन होगा. इससे प्रदेश के MBBS पास छात्रों को पोस्टग्रेजुएशन में नए अवसर मिलेंगे और राज्य की मेडिकल शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
Follow Us:
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में PG के 4 नए कोर्स को मंजूरी: 40 सीटों में होगा एडमिशन, प्रदेश के MBBS पास छात्रों को मिलेगा फायदारायगढ़, 21 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित लकीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने यहां पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स के लिए 4 नए विषयों में कुल 40 सीटों को मंजूरी दे दी है. इससे राज्य के MBBS पास छात्रों को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा का मौका मिलेगा. पहले कॉलेज में PG सीटों की कमी थी, जिससे छात्रों को अन्य राज्यों में जाना पड़ता था.
अब यह फैसला चिकित्सा शिक्षा को मजबूत करेगा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया.
NMC से मिली मंजूरी
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में PG कोर्स की 61 नई सीटों को मंजूरी दी, जिसमें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को 4 नए कोर्स के लिए 40 सीटें मिलीं. ये कोर्स एमडी और एमएस जैसे विषयों में होंगे, जैसे जनरल मेडिसिन, सर्जरी, गायनेकोलॉजी और पीडियाट्रिक्स. कॉलेज प्रशासन ने NMC को आवश्यक दस्तावेज भेजे थे, जिसके बाद यह स्वीकृति मिली. इससे कॉलेज में कुल PG सीटें बढ़कर 50 से ज्यादा हो जाएंगी. एडमिशन NEET PG के माध्यम से होगा.
MBBS छात्रों को फायदा
बाहर जाने की जरूरत नहींछत्तीसगढ़ में हर साल हजारों MBBS छात्र पास होते हैं, लेकिन PG सीटों की कमी से उन्हें भोपाल, नागपुर या अन्य राज्यों में एडमिशन लेना पड़ता था. रायगढ़ कॉलेज की नई सीटें स्थानीय छात्रों के लिए वरदान साबित होंगी. खासकर रायगढ़, सरगुजा और बस्तर जैसे दूरदराज इलाकों के छात्रों को फायदा मिलेगा. कॉलेज डीन ने कहा, "यह कदम चिकित्सा शिक्षा को सुलभ बनाएगा. छात्रों को कम खर्च में उच्च शिक्षा मिलेगी. " सरकार ने 2025-26 सत्र से कोर्स शुरू करने की योजना बनाई है.
राज्य स्तर पर बढ़ेंगी PG सीटें
NMC की मंजूरी से छत्तीसगढ़ में सरकारी PG सीटें 316 से बढ़कर 377 हो गईं. रायगढ़ के अलावा बिलासपुर को 21, राजनांदगांव को 7, जगदलपुर को 8 और कोरबा को 13 सीटें मिलीं. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "यह उपलब्धि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेगी. ज्यादा स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होंगे. " निजी कॉलेजों में 186 सीटें हैं, लेकिन सरकारी सीटों का बढ़ना गरीब छात्रों के लिए राहत है.
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
नई PG सीटें शुरू होने से राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी दूर होगी. रायगढ़ जैसे जिले में जहां पहले सामान्य डॉक्टर ही उपलब्ध थे, अब सुपर स्पेशलिस्ट मिलेंगे. आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी ने बताया, "नई सीटों से हर साल 40-50 अतिरिक्त डॉक्टर तैयार होंगे. " यह कदम केंद्र सरकार की योजना से जुड़ा है, जिसमें 5000 PG सीटें बढ़ाने का लक्ष्य है. छात्रों और अभिभावकों में उत्साह है.
NEET PG 2026 के रिजल्ट के आधार पर एडमिशन होगा. कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि नए कोर्स सुचारू रूप से चलें. सरकार ने फीस को किफायती रखने का वादा किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह फैसला चिकित्सा क्षेत्र में क्रांति लाएगा. छात्र संगठनों ने सरकार का आभार माना और कहा, "अब छत्तीसगढ़ के बच्चे डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकेंगे. "
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें