NEET UG Result 2025: री-एग्जाम की याचिका खारिज, मद्रास हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर लगी रोक हटाई
NEET UG 2025 रिजल्ट पर से मद्रास हाईकोर्ट ने रोक हटा ली है. बिजली कटौती के कारण री-एग्जाम की मांग खारिज. जानें अब कब जारी होगा NEET रिजल्ट और क्या कहा कोर्ट ने.

NEET UG 2025 परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. मद्रास हाईकोर्ट ने 6 जून 2025 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को परीक्षा परिणाम घोषित करने की अनुमति दे दी है.अब जल्द ही NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी हो सकता है.कोर्ट ने ये फैसला 16 छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए सुनाया.
क्या था मामला?
NEET UG 2025 परीक्षा के बाद चेन्नई के चार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान बिजली चले जाने की शिकायत को लेकर 16 छात्रों ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया था. उनका कहना था कि 5 मई को आयोजित परीक्षा के दौरान बिजली कटने की वजह से केंद्रों पर प्रॉपर रोशनी नहीं थी, जिससे उन्हें ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हुई और उनके परीक्षा परिणाम पर नकारात्मक असर पड़ा.
छात्रों ने कोर्ट से ये मांग की थी कि:
• उनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जाए, और
• जब तक पुन: परीक्षा न हो, तब तक NTA को रिजल्ट जारी करने से रोका जाए.
इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 17 मई को अंतरिम आदेश जारी किया, जिसमें NTA को रिजल्ट जारी करने से रोक दिया गया था. ये रोक अब 6 जून को हटा ली गई है.
कोर्ट ने क्या कहा?
फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति सी. कुमारप्पन ने कहा कि—
"सिर्फ कुछ छात्रों की शिकायत के आधार पर देशभर के 22 लाख से अधिक छात्रों की परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित नहीं किया जा सकता.”
उन्होंने ये भी बताया कि:
• परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे के बीच आयोजित हुई थी, जब प्राकृतिक रोशनी उपलब्ध थी.
• बिजली कटौती अचानक आई बारिश और तूफान की वजह से हुई थी, जिसे रोका नहीं जा सकता था.
• इस घटना से छात्रों का प्रदर्शन प्रभावित हुआ, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है.
NTA का पक्ष क्या था?
NTA ने कोर्ट में बताया कि:
• उन्होंने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर फील्ड वेरिफिकेशन और वैज्ञानिक मूल्यांकन करवाया.
• जांच के बाद ये निष्कर्ष निकाला गया कि पुन: परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है.
• सभी छात्रों को परीक्षा पूरी करने का पर्याप्त समय और वातावरण मिला था.
कोर्ट ने NTA की इस प्रक्रिया को न्यायसंगत और निष्पक्ष माना.
अब जब कोर्ट ने रोक हटा दी है, तो NEET UG 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट (nta.ac.in या neet.nta.nic.in) पर जाकर चेक कर सकेंगेय
छात्रों के लिए जरूरी बातें:
• रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी सिर्फ NTA की वेबसाइट से ही लें.
• अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ पहले से तैयार रखें.
• किसी भी अफवाह या अनाधिकारिक जानकारी से बचें.