ICAI ने जारी किया CA May 2025 का रिजल्ट, जानें कैसे चेक और डाउनलोड करें अपना स्कोर कार्ड
ICAI CA Result 2025 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 6 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) मई 2025 सत्र की फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जानें कैसे चेक और डउनलोड करें अपना स्कोर कार्ड.
1751781034.jpg)
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 6 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई सत्र परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित की गई थीं. रिजल्ट के साथ ही पास प्रतिशत और टॉपर्स की सूची भी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
उम्मीदवारों को अपना परिणाम चेक करने के लिए रेजिस्ट्रेशन संख्या और रोल नंबर का उपयोग करना होगा. ICAI द्वारा आयोजित सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को आयोजित की गई थीं, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 मई को निर्धारित थीं. इसी तरह, सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई को आयोजित की गई थीं और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8, 10 और 13 मई को तय की गई थीं. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण 9 से 14 मई के बीच निर्धारित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. वहीं, सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं नियत समय पर 15, 17, 19 और 21 मई, 2025 को आयोजित की गई थीं.
ICAI CA मई रिजल्ट 2025 का रिजल्ट कैसे चेक करें?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in खोलें.
होम पेज पर CA फाइनल, इंटरमीडिएट या फाउंडेशन मई 2025 परीक्षा रिजल्ट लिंक चेक करें.
अपनी परीक्षा के लिए उस पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल फिल करें और सबमिट करें.
अपना रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर लें.