अब भारत में बन रहा है iPhone 17, फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु यूनिट में शुरू किया निर्माण
बेंगलुरु यूनिट की शुरुआत यह दिखाती है कि एप्पल अब चीन पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है और भारत को एक मजबूत विकल्प के रूप में विकसित कर रहा है. इससे भारत की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग में भूमिका और मजबूत हो रही है.
Follow Us:
iPhone 17: एप्पल के iPhone अब भारत में बड़ी संख्या में बन रहे हैं. ताइवान की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु की नई फैक्ट्री में iPhone 17 का उत्पादन शुरू कर दिया है. यह भारत में एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
बेंगलुरु यूनिट: चीन के बाहर दूसरी सबसे बड़ी यूनिट
बेंगलुरु के देवनहल्ली में स्थित यह फैक्ट्री लगभग 25,000 करोड़ रुपये (2.8 बिलियन डॉलर) के निवेश से बनी है. यह फॉक्सकॉन की चीन के बाहर दूसरी सबसे बड़ी आईफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. इससे पहले फॉक्सकॉन का चेन्नई में प्लांट चल रहा था, जो पहले से iPhone 17 बना रहा है. अब दोनों यूनिट्स मिलकर भारत में iPhone 17 का उत्पादन कर रही हैं.
शुरुआती दिक्कतें और समाधान
शुरुआत में बेंगलुरु फैक्ट्री को उस समय झटका लगा, जब कई चीनी इंजीनियर अचानक लौट गए. लेकिन फॉक्सकॉन ने जल्दी कदम उठाते हुए ताइवान और अन्य देशों से विशेषज्ञों को बुला लिया और उत्पादन दोबारा पटरी पर ला दिया.
एप्पल का भारत में बढ़ता प्रोडक्शन
- एप्पल अब भारत को एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहता है.
- वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में iPhone का प्रोडक्शन करीब 3.5-4 करोड़ यूनिट रहा था.
- लेकिन 2025 में इसका लक्ष्य 6 करोड़ यूनिट तक पहुंचाने का है.
- 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष में एप्पल ने भारत में 60% ज्यादा iPhone असेंबल किए, जिनकी अनुमानित कीमत 22 अरब डॉलर रही.
अमेरिका में भी बिके "Made in India" iPhone
एप्पल के CEO टिम कुक ने खुद यह जानकारी दी कि अमेरिका में जून 2025 तिमाही में जितने भी iPhone बिके, वे भारत में बने थे. यह भारत की ग्लोबल सप्लाई चेन में अहमियत को दिखाता है. S&P ग्लोबल के अनुसार, 2024 में अमेरिका में 75.9 मिलियन (करीब 7.6 करोड़) iPhone बिके. भारत से 3.1 मिलियन (31 लाख) यूनिट का निर्यात मार्च 2025 तक हो चुका है.
भारत में भी बढ़ रही है Apple की पकड़
- 2025 की पहली छमाही में भारत में एप्पल की सप्लाई 21.5% बढ़कर 5.9 मिलियन यूनिट पर पहुंच गई.
- सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा iPhone 16.
- केवल जून तिमाही में ही एप्पल की सेल्स में 20% की बढ़त देखी गई और मार्केट शेयर 7.5% पहुंच गया.
- हालांकि, भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर अभी भी चीनी कंपनियों का दबदबा है.
- Vivo इस तिमाही में 19% मार्केट शेयर के साथ सबसे आगे रहा.
iPhone चीन से हटकर भारत की ओर शिफ्ट
बेंगलुरु यूनिट की शुरुआत यह दिखाती है कि एप्पल अब चीन पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है और भारत को एक मजबूत विकल्प के रूप में विकसित कर रहा है. इससे भारत की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग में भूमिका और मजबूत हो रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement