Advertisement

गोल्ड 1 लाख के पार, सिल्वर भी हुई महंगी! जानें किस शहर में कितना है भाव

बढ़ती कीमतों के बीच निवेशकों को सतर्कता के साथ फैसला लेने की जरूरत है. विशेषज्ञों के मुताबिक, भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक नीतिगत फैसले यदि ऐसे ही जारी रहे, तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है.

20 Jun, 2025
( Updated: 20 Jun, 2025
10:29 PM )
गोल्ड 1 लाख के पार, सिल्वर भी हुई महंगी! जानें किस शहर में कितना है भाव

Today Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अस्थिरता का सीधा असर अब भारत में सोने की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. लगातार तीसरे दिन सोने के दाम में तेज़ी देखी गई है. भारत, जो दुनिया में सोने का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार और दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, अपनी ज़रूरतों को आयात के ज़रिए पूरा करता है. ऐसे में डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर (एक्सचेंज रेट) में हलचल और वैश्विक आर्थिक फैसले देश में सोने की कीमतों पर गहरा असर डालते हैं.

अमेरिकी फेड का फैसला बना सहारा

हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव न करते हुए उसे 4.25-4.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा है. इस फैसले ने निवेशकों को गोल्ड में निवेश की ओर मोड़ा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने को सपोर्ट मिला है. यही वजह है कि घरेलू स्तर पर भी सोने की कीमतें बढ़ी हैं.

सोने की मौजूदा कीमतें – प्रति 10 ग्राम दरें

इस समय 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,090 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 22 कैरेट की कीमत 92,660 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 75,820 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. देशभर के प्रमुख शहरों में भी सोने की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:

आपके शहर में सोने की कीमत

दिल्ली:

24 कैरेट – ₹1,01,220
22 कैरेट – ₹92,810
18 कैरेट – ₹75,940

चांदी की भी चमक बरकरार

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी इज़ाफा देखा गया है. दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, अमरावती, औरंगाबाद और गाजियाबाद में चांदी ₹1,12,100 प्रति किलो पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद और चेन्नई में चांदी की कीमत ₹1,22,100 प्रति किलो दर्ज की गई है. भोपाल में यह ₹1,11,200 प्रति किलो है.

क्या करें निवेशक?

बढ़ती कीमतों के बीच निवेशकों को सतर्कता के साथ फैसला लेने की जरूरत है. विशेषज्ञों के मुताबिक, भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक नीतिगत फैसले यदि ऐसे ही जारी रहे, तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें