Advertisement

मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है मुन्नार, जानिए यहां की 5 खूबसूरत जगहें और एडवेंचर एक्टिविटीज़

केरल की वादियों में बसा मुन्नार, मानसून के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाता है. हरे-भरे चाय के बागान, झरने, पहाड़ और कोहरे में लिपटी घाटियां इसे एक परफेक्ट मानसून डेस्टिनेशन बनाते हैं. इस आर्टिकल में जानिए मुन्नार की 5 सबसे खूबसूरत जगहें और एडवेंचर एक्टिविटीज़, जो आपकी यात्रा को रोमांचक और यादगार बना देंगी.

05 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:58 PM )
मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है मुन्नार, जानिए यहां की 5 खूबसूरत जगहें और एडवेंचर एक्टिविटीज़

जब भी मॉनसून की पहली बारिश पड़ती है, दिल चाहता है कहीं दूर हरियाली में निकल जाने का. जहां न शोर हो, न भीड़—सिर्फ बादल, ठंडी हवा और प्रकृति की गोद में कुछ सुकून के पल हों. अगर आप भी ऐसा ही अनुभव चाहते हैं, तो मुन्नार आपके लिए परफेक्ट जगह है. केरल की पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में बसा यह हिल स्टेशन मॉनसून में एक जादुई रूप ले लेता है. बारिश के मौसम में यहां की वादियां ताज़गी से भर जाती हैं, चाय के बागान और झरने नई जान ले लेते हैं, और धुंध में लिपटे पहाड़ आपको रोमांस और रोमांच दोनों का एहसास देते हैं. मुन्नार में केवल प्राकृतिक सुंदरता ही नहीं, बल्कि एडवेंचर का भी भरपूर अवसर है.

चलिए जानें, मॉनसून में मुन्नार की वो 5 बेहतरीन जगहें और एक्टिविटीज़ जो आपकी ट्रिप को बना सकती हैं यादगार:

एराविकुलम नेशनल पार्क

मॉनसून के मौसम में एराविकुलम नेशनल पार्क एक जीवंत ग्रीन हसीन वादी बन जाता है. यहां पाए जाने वाले नीलगिरि तहर जैसे दुर्लभ जानवरों को करीब से देखना एक यादगार अनुभव होता है. बारिश के मौसम में यहां की वनस्पति और जीव-जंतु अपना असली रंग दिखाते हैं. यहां एक छोटी सी ट्रैकिंग भी होती है जो हरे भरे जंगलों और कोहरे में डूबी घाटियों से होकर गुजरती है. मॉनसून के दौरान यह अनुभव रोमांच और सुकून का शानदार कॉम्बिनेशन बन जाता है.

अट्टुकल वॉटरफॉल्स

झरनों को बारिश में देखना अपने आप में एक अलग अनुभव होता है, और अट्टुकल झरना इसका बेहतरीन उदाहरण है. यह झरना मुन्नार के पास स्थित है और मॉनसून में इसकी धाराएं और भी तेज़ हो जाती हैं. यहां का वातावरण इतना शांत और प्राकृतिक होता है कि आप घंटों वहां बैठकर बारिश की बूंदों और झरने की आवाज़ सुन सकते हैं. झरने के आसपास के क्षेत्र में छोटी ट्रैकिंग ट्रेल्स भी हैं जहां एडवेंचर लवर्स के लिए मस्ती का पूरा इंतजाम है.

टॉप स्टेशन

मुन्नार के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक है टॉप स्टेशन. यह वह जगह है जहां से आप घाटियों को बादलों में डूबा हुआ देख सकते हैं. मॉनसून में यहां का तापमान काफी ठंडा हो जाता है और कोहरा इस जगह को किसी परी-कथा जैसा बना देता है. यहां का सनराइज़ और सनसेट व्यू बहुत प्रसिद्ध है, हालांकि मॉनसून में धुंध और बारिश की वजह से सूरज छुपा रह सकता है—लेकिन बादलों के साथ खेलती पहाड़ियों का दृश्य इसकी भरपाई कर देता है.

चाय के बागान और टी म्यूज़ियम

मुन्नार को 'टी कैपिटल ऑफ साउथ इंडिया' भी कहा जाता है. यहां के चाय के बागानों में बारिश की बूंदें जब गिरती हैं, तो हर पत्ता चमक उठता है. इन बागानों में वॉक करना मॉनसून में किसी थेरेपी से कम नहीं. आप चाहें तो टी म्यूज़ियम जाकर चाय बनने की पूरी प्रक्रिया को भी समझ सकते हैं, और अलग-अलग वैरायटी की चाय का स्वाद भी ले सकते हैं. मॉनसून में गरमा-गरम चाय और ठंडी हवा का संगम इस अनुभव को और भी खास बना देता है.

एडवेंचर एक्टिविटीज़

मुन्नार सिर्फ सुकून और प्रकृति की गोद में समय बिताने की जगह नहीं, बल्कि एडवेंचर करने वालों के लिए भी शानदार स्पॉट है. मॉनसून के दौरान यहां कई एडवेंचर एक्टिविटीज़ उपलब्ध होती हैं:

  • जंगल कैंपिंग: बारिश में टेंट लगाकर पहाड़ियों में रात बिताना एक नया अनुभव है.
  •  
  • ऑफरोडिंग: कच्चे रास्तों पर जिप्सी या बाइक से घूमना रोमांच से भर देता है.
  • रिवर क्रॉसिंग और ट्रैकिंग: छोटी-छोटी नदियों और ट्रेल्स पर चलते हुए कुदरत के बेहद करीब पहुंचने का मौका मिलता है.
  • हालांकि मॉनसून में ये एक्टिविटीज़ थोड़ी चैलेंजिंग हो सकती हैं, लेकिन ट्रेवल का असली मजा तो इसी में है.

कैसे पहुंचे मुन्नार?

निकटतम एयरपोर्ट: कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (लगभग 110 किमी)

  • रेलवे स्टेशन: एर्नाकुलम या अलुवा
  • सड़क मार्ग: केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक से बस और टैक्सी सेवा उपलब्ध है.

कहाँ ठहरें?

मुन्नार में लग्ज़री रिसॉर्ट्स से लेकर बजट होमस्टे तक हर तरह की सुविधा मौजूद है. मॉनसून ऑफ-सीजन माना जाता है, इसलिए कई होटल्स में डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें

अगर आप मॉनसून में किसी शांत, हरे-भरे, खूबसूरत और रोमांचकारी जगह की तलाश में हैं, तो मुन्नार ज़रूर जाएं. यहां की वादियों में हर एक सांस ताजगी से भरी होती है. बादलों में डूबे पहाड़, झरनों की आवाज़, हरियाली से सजे बागान और एडवेंचर से भरी एक्टिविटीज़—मुन्नार को मॉनसून ट्रैवल लवर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बना देती हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें