Advertisement

सावन की हरियाली में निखरा लतीफ शाह डैम, बना लोगों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट

शहर की भीड़ और भागदौड़ से दूर, यह शांत और खूबसूरत जगह इन दिनों लोगों की पहली पसंद बन गई है. पहाड़ियों से घिरी झील, बादलों की छांव और ताज़गी से भरी हवा—यह सब मिलकर इसे मानसून का परफेक्ट सैर-सपाटे वाला हॉटस्पॉट बना रहे हैं. अगर आप भी इस सावन प्रकृति के करीब कुछ यादगार पल बिताना चाहते हैं, तो लतीफ शाह डैमजरूर जाएं!

23 Jul, 2025
( Updated: 24 Jul, 2025
11:08 AM )
सावन की हरियाली में निखरा लतीफ शाह डैम, बना लोगों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट

सावन का महीना शुरू होते ही प्रकृति जैसे अपने पूरे सौंदर्य के साथ धरती पर उतर आई हो. चारों ओर हरियाली की चादर बिछ गई है, हवा में ताजगी घुल गई है और हल्की-हल्की फुहारों ने मौसम को और भी रोमांचक बना दिया है. ऐसे में अगर कोई जगह लोगों के दिलों में बस गई है तो वह है —  लतीफ़ शाह डैम जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के चंदौली जिले में, चकिया तहसील के पास स्थित है. यह डैम इन दिनों सावन की बारिश से पूरी तरह संवर चुका है. पहाड़ियों से घिरा हुआ यह इलाका अब घने पेड़ों और ताजगी भरी हरियाली से ढका हुआ है. पानी का लेवल बढ़ चुका है और शांत झील जैसी सतह पर आकाश के बदलते रंग मानो आईने में उतरते दिखते हैं. यह नज़ारा किसी पेंटिंग जैसा प्रतीत होता है — इतना सुंदर, इतना शुद्ध. 

पिकनिक स्पॉट के रूप में बढ़ी लोकप्रियता

हर सप्ताहांत और छुट्टी के दिन लतीफ शाह डैम पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. परिवार, दोस्त, कपल्स और युवा—हर कोई इस शांत और सुंदर जगह पर कुछ सुकून भरे पल बिताने आ रहा है. झील किनारे बिछी दरियों पर बैठकर लोग टिफिन खोलते हैं, बच्चे खेलते हैं और कैमरे हर पल को कैद करने में लगे रहते हैं. 

सोशल मीडिया का नया ट्रेंड

डैम का शांत नीला पानी, उसके पीछे की पहाड़ियां और हरियाली से भरा दृश्य फोटोग्राफी के शौकीनों और सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए एक परफेक्ट लोकेशन बन चुका है. यहां हर जगह इंस्टाग्राम रील्स, डांस वीडियोज़ और पोज़ करने वालों की हलचल देखी जा सकती है.

मानसून में और बढ़ गई है खूबसूरती

सावन की फुहारें, बादलों का खेल और ठंडी हवाएं लतीफ शाह डैम को और भी दिलकश बना देती हैं. बारिश के बाद जब हल्की धूप निकलती है, तो पानी की सतह पर बादलों की परछाई किसी आईने जैसी लगती है. यह नज़ारा हर देखने वाले को मंत्रमुग्ध कर देता है.

स्थानीय लोगों को मिल रहा रोज़गार

पर्यटकों की बढ़ती संख्या से आस-पास के गांवों के लोगों को भी रोज़गार मिलने लगा है. चाय-नाश्ते की दुकानें, भुट्टे, चने, मैगी और लोकल फूड स्टॉल्स ने वहां की रौनक बढ़ा दी है. कुछ लोग अब साइकिल और बोटिंग जैसी सेवाएं भी देने लगे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिल रही हैं. 

पर्यावरण संतुलन और स्वच्छता का ध्यान जरूरी

जहां एक ओर यहां की बढ़ती लोकप्रियता खुशी की बात है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को सुरक्षित रखना भी उतना ही ज़रूरी है. कई लोग डैम के पास कचरा छोड़ जाते हैं, जिससे सुंदरता पर असर पड़ता है. प्रशासन सफाई व्यवस्था में जुटा है, लेकिन लोगों की जागरूकता सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.

क्या रखें ध्यान में यहां घूमने से पहले?

लतीफ शाह डैम आने वाले लोगों के लिए जरूरी है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए आएं. बारिश में फिसलन भरी जगहों से बचें, बच्चों का विशेष ध्यान रखें और कोशिश करें कि प्राकृतिक सौंदर्य को नुकसान न पहुंचाएं. साथ में पानी, चटाई, टिफिन और बारिश से बचाव के साधन लेकर आना सुविधाजनक रहेगा.

एक बार ज़रूर जाएं लतीफ शाह डैम

यह भी पढ़ें

सावन के मौसम में लतीफ शाह डैम केवल एक डैम नहीं, बल्कि सुकून, प्रकृति और यादों का संगम बन चुका है. हरियाली, पानी की ठंडक और परिवार के साथ बिताया गया समय इसे एक परफेक्ट मानसून डेस्टिनेशन बना देता है. अगर आप भी इस मानसून कुछ खास अनुभव करना चाहते हैं—तो लतीफ शाह डैम आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें