Advertisement

दिल्ली से सीधे खाटू श्याम और सालासर बालाजी तक पहुंचेगी हेलीकॉप्टर सेवा, 23 अगस्त से शुरु होगा ये अनोखा अनुभव

23 अगस्त से दिल्ली के भक्तों को मिलेगा अनोखा अनुभव. अब खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन के लिए न लंबी सड़क यात्रा करनी होगी, न ट्रेन की थकान झेलनी पड़ेगी. कुछ ही घंटों में हेलीकॉप्टर से पहुंचेगा आपका सफर. लेकिन सबसे बड़ा सवाल, कितना देना होगा किराया और कौन-कौन सी सुविधाएँ शामिल होंगी? जवाब हैरान करने वाला है…

22 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:46 PM )
दिल्ली से सीधे खाटू श्याम और सालासर बालाजी तक पहुंचेगी हेलीकॉप्टर सेवा, 23 अगस्त से शुरु होगा ये अनोखा अनुभव
दिल्ली-एनसीआर के श्रद्धालुओं के लिए अब एक खास तोहफ़ा है—23 अगस्त 2025 से Syandan Aviation की ओर से एक नई रिटर्न हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है, जो दिल्ली से खाटू श्यामजी व सालासर बालाजी तक की यात्रा कहीं अधिक आरामदायक बना देगी. इसके जरिए श्रद्धालु मिनटों में दोनों पवित्र धाम तक पहुंच सकेंगे.
 
क्यों खास है खाटू श्याम और सालासर बालाजी धाम?
  • खाटू श्यामजी राजस्थान के सीकर ज़िले में स्थित हैं और इन्हें कलियुग के देवता कहा जाता है. यहाँ देशभर से लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं.
  • सालासर बालाजी हनुमानजी का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जो श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. माना जाता है कि यहाँ आकर भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं.
हेलीकॉप्टर सेवा से मिलेगी राहत
 
अब तक दिल्ली से खाटू श्याम और सालासर बालाजी पहुंचने में सड़क मार्ग से 6-7 घंटे का समय लगता था. ट्रेन से भी भक्तों को लंबी यात्रा करनी पड़ती थी. लेकिन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से यह सफर बेहद आसान और तेज़ हो जाएगा.
 
उड़ान का समय और किराया
  • प्रथम उड़ान: सुबह 9:30 बजे, 23 अगस्त, रोहिणी हेलीपोर्ट से रवाना होगी, जिसमें विशेष अतिथि व सेलिब्रिटीज़ शामिल होंगे.
  • किराया: प्रति व्यक्ति ₹95,000 (राउंड-ट्रिप) रखा गया है.
इसमें शामिल सेवाएँ
  • हेलीकॉप्टर यात्रा
  • हैलीपैड से मंदिर तक आने-जाने की सुविधा
  • होटल में रुकने की व्यवस्था
  • सात्विक भोजन
  • वीआईपी दर्शन और प्रसाद
एक नया अनुभव—आरामदायक, सुरक्षित और यादगार
 
Syandan Aviation के एमडी अभिनव साहय कहते हैं
“भारत में तीर्थयात्रा अक्सर सड़क यात्रा में गुज़रती है—हम इसे बदल रहे हैं, भक्त अब आराम और शैली में दर्शन कर वापसी कर सकते हैं.”
कितना देना होगा किराया?
 
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से खाटू श्याम-सालासर बालाजी तक हेलीकॉप्टर सेवा का किराया भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर तय किया गया है. इसमें आने-जाने (राउंड ट्रिप) और केवल एक तरफ के किराए के विकल्प भी होंगे. यात्रियों को पैकेज में दर्शन सुविधा और स्थानीय परिवहन भी शामिल हो सकता है.
 
परिवार संग आसान यात्रा
 
यह सेवा उन परिवारों और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी जो सड़क यात्रा में थकान या असुविधा महसूस करते हैं. अब वे आरामदायक तरीके से हेलीकॉप्टर से सीधे मंदिर परिसर के पास पहुंचकर दर्शन कर पाएंगे.
 
सेवा की शुरुआत कहाँ से होगी?
 
जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर दिल्ली-एनसीआर से उड़ान भरेगा और सीधे राजस्थान स्थित खाटू श्याम व सालासर धाम तक पहुंचेगा. इसके लिए खास हेलिपैड की व्यवस्था की जा रही है.
 
भक्तों में उत्साह
 
इस घोषणा के बाद श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कई भक्तों का कहना है कि अब वे आसानी से परिवार संग इन पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे और समय की बचत भी होगी. 

भावनात्मक स्पर्श

कल्पना कीजिए उस भक्त की—जो सुबह की ठंडी हवा में हेलीपैड पर खड़ा है, आकाश में चुपचाप उड़ान भरता है, और कुछ ही घड़ी में पवित्र धाम के घाटों पर खड़ा है. आँखों में श्रद्धा, मन में संतोष, और समय में बचत यही तो सुरक्षित और यादगार तीर्थयात्रा का असली आनंद है. 

 
 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें