Advertisement

मुंबई से लेकर स्पेन तक... फिल्म 'War 2' की शानदार लोकेशन्स, जिन्हें आप भी करना चाहेंगे अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल

‘वार 2’ के फैंस के लिए ये ट्रैवल गाइड किसी खजाने से कम नहीं. फिल्म की रोमांचक एक्शन सीन जहां शूट हुई हैं, उन्हें आप खुद एक्सप्लोर कर सकते हैं. मुंबई, गोवा, राजस्थान और दिल्ली की ये लोकेशन्स सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी आपको फिल्म जैसा रोमांच महसूस कराएंगी.

18 Aug, 2025
( Updated: 19 Aug, 2025
05:29 PM )
मुंबई से लेकर स्पेन तक... फिल्म 'War 2' की शानदार लोकेशन्स, जिन्हें आप भी करना चाहेंगे अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल
‘वार 2’ फिल्म अपने दमदार एक्शन और रोमांच के लिए फेमस है. अगर आप फिल्म के फैन हैं और चाहते हैं कि स्क्रीन पर दिखी जगहों को खुद देखें, तो यह ट्रैवल गाइड आपके लिए है. फिल्म की कई सीन असली लोकेशन पर शूट हुई हैं, जहां जाकर आप न सिर्फ फिल्म का जादू महसूस करेंगे बल्कि एक नई ट्रैवल एक्सपीरियंस भी पा सकते हैं.
 
मुंबई का ग्लैमर
 
फिल्म के कई क्लाइमेक्स सीन मुंबई में शूट हुए हैं. चाहे वो समुद्र किनारे वाली सीन हो या शहरी चहल-पहल वाली, मुंबई आपको वो सटीक फीलिंग देगी. मुंबई की लोकल लाइफ और समुद्र के किनारे की सैर करते हुए आपको लगेगा कि आप सीधे फिल्म की दुनिया में आ गए हैं.
 
 
गोवा की बीच लोकेशन्स
 
‘वार 2’ में गोवा के खूबसूरत बीच और समुद्र के दृश्य भी शामिल हैं. ये लोकेशन्स न सिर्फ फिल्म के लिए परफेक्ट बैकग्राउंड बनीं बल्कि ट्रैवलर्स के लिए भी एकदम मस्ट-सी हैं. अगर आप वहां जाते हैं तो आप बीच पर आराम कर सकते हैं, और वो सीन फिर से याद आ जाएगा.
 
 
राजस्थान की ऐतिहासिक जगहें
 
कुछ एक्शन सीन राजस्थान की हवेलियों और किलों में शूट किए गए हैं. ये जगहें सिर्फ फिल्म के लिए नहीं बल्कि ट्रैवलर्स के लिए भी आकर्षक हैं. वहां जाकर आप फिल्म के डायलॉग्स को याद करते हुए फोटो क्लिक कर सकते हैं और असली सेटिंग का मजा ले सकते हैं.
 
 
दिल्ली की मॉडर्न और शहरी लोकेशन्स
 
दिल्ली में फिल्म की कुछ अहम सीन शहरी लाइफ और हाईटेक ऑफिसेज के पास शूट हुई हैं. अगर आप दिल्ली घूम रहे हैं, तो ये लोकेशन्स आपको एक्शन सीन की याद दिलाएंगी. साथ ही शहर का मॉडर्न अंदाज भी ट्रिप को और मजेदार बना देता है.
 
 
इटली: ऐतिहासिक और रोमांचक लोकेशन्स
 
फिल्म के कुछ एक्शन और रोमांटिक सीन इटली के ऐतिहासिक शहरों और खूबसूरत सड़कों पर शूट किए गए हैं. रोम, वेनिस और फ्लोरेंस की गलियां, कैफे और ऐतिहासिक इमारतें फिल्म को एक अलग ग्लैमर और अंतरराष्ट्रीय टच देती हैं. इटली के ये लोकेशन्स ट्रैवलर्स के लिए भी परफेक्ट हैं. आप यहां जाकर फिल्म की सीन को महसूस कर सकते हैं और फोटो-वीडियो के लिए शानदार बैकग्राउंड पा सकते हैं.
 
 
स्पेन: ग्लैमरस और ऐतिहासिक लोकेशन्स
 
फिल्म के कई हाई-एंड एक्शन सीन और रोमांटिक शॉट्स स्पेन के खूबसूरत शहरों में शूट हुए हैं. बार्सिलोना की ऐतिहासिक इमारतें, समुद्र किनारे के इलाके और मैड्रिड के मॉडर्न स्काईलाइन ने फिल्म को ग्लैमर और इंटरनेशनल टच दिया. स्पेन की ये लोकेशन्स ट्रैवलर्स के लिए भी आकर्षक हैं. यहां जाकर आप फिल्म के सीन का अनुभव खुद महसूस कर सकते हैं और फोटो-वीडियो के लिए शानदार बैकग्राउंड पा सकते हैं.
 
 
फिल्मी फीलिंग के साथ ट्रैवल टिप्स
  • लोकेशन पर जाने से पहले शेड्यूल और मौसम चेक कर लें.
  • कैमरा या मोबाइल हमेशा तैयार रखें, क्योंकि हर जगह फोटो क्लिक करने लायक है.
  • लोकल खाने और मार्केट को मिस न करें, इससे आपकी ट्रिप पूरी तरह एक्सपीरियंस बन जाएगी.
  • अगर आप फिल्मी सीन रीक्रिएट करना चाहते हैं, तो थोड़ा टाइम लोकेशन पर बिताना जरूरी है.
फिल्म और यात्रा का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
 
‘वार 2’ की लोकेशन्स सिर्फ फिल्म के लिए नहीं, बल्कि ट्रैवलर्स के लिए भी खास हैं. ये आपको एक्शन का रोमांच, समुद्र की शांति और शहर की हलचल सब कुछ एक साथ महसूस कराने का मौका देती हैं. फिल्म देखने के बाद अगर आप इन लोकेशन्स पर जाते हैं, तो आपको लगेगा कि आप सीधे फिल्म के अंदर हैं.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें