नेचर, हेरिटेज और एडवेंचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन—सितंबर में घूमें साउथ इंडिया की ये 5 बेहतरीन जगहें

क्या आप सोच रहे हैं कि सितंबर की छुट्टियों में कहां जाएं? जब न ज्यादा गर्मी हो और न ही बरसात की परेशानी? तो साउथ इंडिया की ये 5 जगहें आपके ट्रैवल प्लान को बना सकती हैं यादगार. यहां मिलेगा आपको नेचर की शांति, हेरिटेज की खूबसूरती और एडवेंचर का मज़ा सब कुछ एक साथ.

Author
20 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:03 PM )
नेचर, हेरिटेज और एडवेंचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन—सितंबर में घूमें साउथ इंडिया की ये 5 बेहतरीन जगहें

भारत के दक्षिणी हिस्से की खूबसूरती वैसे तो हर मौसम में दिल जीत लेती है, लेकिन सितंबर का महीना यहां घूमने के लिए सबसे खास माना जाता है. मानसून के बाद पूरी वादियां हरियाली से भर जाती हैं, झरनों में पानी अपने पूरे शबाब पर होता है और पहाड़ों की ठंडी हवाएं यात्रियों का स्वागत करती हैं.

सबसे बड़ी बात—इस समय न ज्यादा गर्मी होती है, न उमस और न ही भीड़भाड़, जिससे ट्रैवल का अनुभव और भी सुकून भरा हो जाता है.

कूर्ग, कर्नाटक

कूर्ग को ‘भारत का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है.यहां की कॉफी प्लांटेशन और घने जंगल आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. सितंबर में बारिश के बाद यहां की हरियाली और झरनों की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. नेचर लवर्स के लिए यहां के एबी फॉल्स, राजसीट और कॉफी एस्टेट्स पर घूमना किसी सपने जैसा अनुभव होता है. 

मुनार, केरल 

केरल का मुनार उन लोगों के लिए जन्नत है जिन्हें शांति और प्रकृति का संगम चाहिए.यहां की वादियां सितंबर में ताजगी से भर उठती हैं.चाय बागानों के बीच से गुजरते हुए बादलों का झुंड आपको फिल्मों जैसा अनुभव देगा.हनीमून कपल्स से लेकर फोटोग्राफी लवर्स तक, मुनार हर किसी को अपनी खूबसूरती से दीवाना बना देता है.

हम्पी, कर्नाटक

अगर आप इतिहास और विरासत के दीवाने हैं, तो हम्पी जरूर जाएं.यहां के मंदिर, खंडहर और प्राचीन स्थापत्य कला यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का हिस्सा हैं.सितंबर का मौसम यहां घूमने के लिए एकदम सही होता है क्योंकि धूप हल्की और हवा सुहानी रहती है.हम्पी सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि अतीत की कहानी है जो हर पत्थर में लिखी हुई मिलती है.

ऊटी, तमिलनाडु 

ऊटी साउथ इंडिया का सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन है.यहां की झीलें, चाय बागान, बोटैनिकल गार्डन और टॉय ट्रेन का सफर हर किसी को खुश कर देता है.सितंबर में यहां का मौसम और भी रोमांटिक हो जाता है.ठंडी हवाएं और पहाड़ियों पर खेलते बादल इसे कपल्स और फैमिली ट्रिप्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं.

अल्लेप्पी, केरल 

केरल की खूबसूरती का असली स्वाद आपको अल्लेप्पी की बैकवॉटर्स में मिलता है.हाउसबोट की सवारी करते हुए जब आप नारियल के पेड़ों से घिरी नहरों में निकलते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे आप किसी दूसरी ही दुनिया में आ गए हों.सितंबर में यहां का मौसम सुकून भरा और भीड़ कम होती है, जिससे बैकवॉटर का मज़ा और दोगुना हो जाता है.

 नेचर, हेरिटेज और एडवेंचर सब एक साथ

यह भी पढ़ें

साउथ इंडिया सिर्फ ट्रैवल डेस्टिनेशन नहीं बल्कि एक अनुभव है.कूर्ग और मुनार नेचर और शांति देते हैं, हम्पी आपको इतिहास से मिलवाता है, ऊटी रोमांस और सुकून का एहसास कराता है और अल्लेप्पी बैकवॉटर्स की अद्भुत दुनिया दिखाता है.सितंबर में इन जगहों की खूबसूरती अपने चरम पर होती है और यही वजह है कि यह महीना यहां घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें