'मस्क ने कर दी बहुत बड़ी गलती', अब जेडी वेंस ने टेस्ला CEO को चेताया, कहा- वो सबसे ताकतवर शख्स के खिलाफ खड़े हैं
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मस्क की आलोचनाओं को “बहुत बड़ी गलती” करार दिया और उम्मीद जताई कि टेस्ला के सीईओ जल्द ही ट्रंप के साथ अपने रिश्ते सुधार सकते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस विवाद में संयम से काम ले रहे हैं और अब तक कोई प्रत्यक्ष हमला नहीं किया है. राष्ट्रपति थोड़े निराश ज़रूर हैं, लेकिन उन्होंने मस्क के खिलाफ कोई सीधा मोर्चा नहीं खोला.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज उद्यमी एलन मस्क के बीच बीते दिनों से जारी जुबानी जंग को लेकर अब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वेंस ने मस्क की आलोचनाओं को “बहुत बड़ी गलती” करार दिया और उम्मीद जताई कि टेस्ला के सीईओ जल्द ही ट्रंप के साथ अपने रिश्ते सुधार सकते हैं.
पॉडकास्ट में जताई चिंता
एक पॉडकास्ट बातचीत के दौरान कॉमेडियन थियो वॉन से चर्चा करते हुए वेंस ने कहा, “मस्क को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है. मैं ये नहीं कह रहा कि उन्हें ट्रंप के बिल से सहमत होना चाहिए, लेकिन यह ज़रूर कहूंगा कि दुनिया के सबसे अमीर और प्रभावशाली इनोवेटर का देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ खड़ा होना एक गंभीर भूल है.”
ट्रंप के संयम की सराहना
जेडी वेंस ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस विवाद में संयम से काम ले रहे हैं और अब तक कोई प्रत्यक्ष हमला नहीं किया है. “राष्ट्रपति थोड़े निराश ज़रूर हैं, लेकिन उन्होंने मस्क के खिलाफ कोई खुला मोर्चा नहीं खोला. मस्क को समझदारी से फैसला लेना चाहिए. ट्रंप इस देश को बचाने के लिए जितना प्रयास कर रहे हैं, उतना शायद ही किसी ने किया हो.” वेंस ने यह भी इशारा किया कि आने वाले चुनावी मौसम में मस्क की भूमिका अहम हो सकती है, और उनका ट्रंप के साथ खड़ा होना देश के हित में होगा.
विवाद क्यों बढ़ा?
यह विवाद तब और गहरा गया जब मस्क ने हाल ही में ट्रंप के टैक्स और टैरिफ नीति वाले ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को “घिनौना” बताते हुए उसकी आलोचना की थी. इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में ट्रंप के महाभियोग का समर्थन करते हुए एक पोस्ट भी साझा की, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट में उन्होंने ट्रंप के कथित रूप से जेफरी एपस्टिन से पुराने संबंधों का भी ज़िक्र किया, जिसे ट्रंप ने “झूठा और बासी मुद्दा” बताते हुए खारिज कर दिया. इसके बाद ट्रंप ने मस्क को चेताया कि यदि वे डेमोक्रेट्स को फंडिंग करते हैं, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. दोनों के बीच संबंधों में यह सार्वजनिक खटास अमेरिकी राजनीति और उद्योग जगत में बहस का विषय बन गई है.
वार-पलटवार
ट्रंप ने मस्क की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें “राष्ट्रपति पद का अनादर करने वाला” बताया और कहा कि वे एलन मस्क से बेहद निराश हैं. ट्रंप के अनुसार, मस्क की आलोचना क्लीन एनर्जी इंडस्ट्रीज के पक्ष में एकतरफा सोच को दर्शाती है और उनके आरोप बेबुनियाद हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि वो मस्क की कंपनियों के विशेष रूप से SpeceX के साथ सरकारी ठेकों और सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर सकते है. वही दूसरी तरफ़ लगातार राष्ट्रपति पर सोशल मीडिया के ज़रिए हमला करने वाले मस्क ने पहले ही यह कहा था कि अगर वो राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप की मदद नहीं करते तो चुनाव में उनकी हार होती.
बताते चलें कि एक दिन पहले एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर अमेरिका में नए राजनीतिक दल बनाए जाने को लेकर एक संकेत भी दिया है. उन्होंने एक पोस्ट में "The America Party" लिखकर एक पोस्ट किया. ऐसे में अगर मस्क "The America Party" के विचार को आगे बढ़ाते हैं, तो यह सिर्फ एक राजनीतिक प्रयोग नहीं बल्कि तकनीक और सत्ता के संघर्ष की नई इबारत हो सकती है.