Advertisement

PM मोदी और पुतिन के बीच कार की वो सीक्रेट बातचीत आई सामने, ट्रंप से कनेक्शन, 1 घंटे तक चला 15 मिनट का सफर

चीन के तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और पुतिन ने कार में बैठकर गुप्त बातचीत की. इस बातचीत को लेकर अबतक बस कयास ही लगाए जा रहे थे कि आखिर दोनों में क्या बातचीत हुई होगी. अब पुतिन ने खुद ही खुलासा किया है कि उनकी पीएम मोदी से क्या बात हुई.

चीन के तियानजिन में आयोजित SCO शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कार में सफर चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है. पुतिन ने अब इसे लेकर खुद ही बड़ा खुलासा किया है. 

कार में मोदी संग क्या बात हुई पुतिन ने बताया 

चीन यात्रा के दौरान उनसे पत्रकारों ने पूछा कि आखिर उनकी पीएम मोदी से क्या बात हुई थी. इस पर पुतिन ने खुलासा किया कि उन्होंने पीएम मोदी को हाल ही में अमेरिका के अलास्का में हुई अपनी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच की बातचीत के बारे में विस्तार से बताया. दरअसल, तियानजिन से द्विपक्षीय वार्ता स्थल तक पुतिन की AURUS लिमोजिन में दोनों नेता साथ सफर कर रहे थे.

करीब 45 मिनट तक चली इस कार यात्रा में दोनों नेताओं ने कई अहम विषयों पर चर्चा की. इतना ही नहीं, होटल पहुंचने के बाद भी दोनों ने लगभग 50 मिनट तक कार से बाहर न निकलते हुए बातचीत जारी रखी. यानी दोनों नेताओं ने लगभग डेढ़ घंटे तक सीक्रेट बातचीत की. अगस्त में अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित शांति वार्ता हुई थी. इस बैठक का मुख्य एजेंडा यूक्रेन युद्ध को खत्म करने और स्थायी हल खोजने पर केंद्रित रहा. रूस के शीर्ष आर्थिक दूत किरिल दिमित्रिएव ने कहा कि अलास्का सम्मेलन ‘उत्पादक’ रहा और अमेरिका ने रूस का ‘अच्छा स्वागत’ किया. उन्होंने बताया कि कई मुद्दों पर सहमति बनी और दोनों देशों ने भविष्य में आर्थिक सहयोग बढ़ाने का भरोसा जताया.

50 मिनट तक कार में मोदी-पुतिन की गोपनीय बातचीत 

तियानजिन से द्विपक्षीय वार्ता स्थल तक पीएम मोदी और पुतिन एक साथ कार बैठकर गए. यह कार पुतिन की AURUS लिमोजिन थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल पहुंचने के बाद भी दोनों नेता करीब 45 से 50 मिनट तक कार में ही बैठे रहे और अपनी निजी बातचीत जारी रखी. रूसी राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन वेस्टीएफएम ने कहा, दोनों नेताओं ने होटल पहुंचने के बाद भी कार से बाहर निकलने के बजाय लगभग 50 मिनट तक एकांत में बातचीत जारी रखी.’ मॉस्को के कुछ कमेंटेटर्स ने तो यहां तक कहा कि यह शायद मोदी और पुतिन के बीच की सबसे अहम गोपनीय चर्चा रही, जिसमें कई ऐसे मुद्दे उठे होंगे जो ‘किसी और के कानों तक नहीं पहुंचने चाहिए.

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका ने रूस से सस्ते दाम पर कच्चा तेल खरीदने पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. इसके बावजूद भारत और रूस आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने सदस्य देशों के बीच कनेक्टिविटी और व्यापार बढ़ाने पर जोर दिया. पुतिन दिसंबर में भारत आने वाले हैं, जहां उनकी पीएम मोदी से शिखर वार्ता होगी. यह मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों को और गहराई देने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE