Advertisement

'पाकिस्तान भी आतंक का समर्थक देश है', बस 4 सेकंड... और उड़ गईं आतंकिस्तान की इज्जत की धज्जियां... UN में उल्टा पड़ गया दांव

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार फिर पाकिस्तान की भारी बेइज्जती हुई है. इज़रायल हमले पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान ने इज़रायल और अमेरिका को घेरने की कोशिश की, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया.

12 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:17 PM )
'पाकिस्तान भी आतंक का समर्थक देश है', बस 4 सेकंड... और उड़ गईं आतंकिस्तान की इज्जत की धज्जियां... UN में उल्टा पड़ गया दांव

पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर अतंरराष्ट्रीय मंचों से अपनी फ़ज़ीहत लंबे समय से कराता आ रहा है. आतंकवाद को पनाह देने के लिए उसकी हमेशा बेइज्जती होते रहती है. एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के मंच से पाकिस्तान को लताड़ लगाई गई है. इजरायल को वह घेरने चला था, लेकिन पाकिस्तान का दांव उसी पर उल्टा पड़ गया.

बीच में टोकना पाक को पड़ा भारी 

यूएनएससी के मंच से इज़रायल की ओर से कतर की राजधानी पर हमले की निंदा की गई और अमेरिका सहित सभी 15 सदस्यों द्वारा तनाव कम करने पर सहमति बनी है. इजरायल हमले की चर्चा के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिध ने एक वक्ता को बीच में बोलते हुए टोका और फिर पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदा कर दिया. 

मानवाधिकार वकील और यूएन वॉच के कार्यकारी निदेशक हिलेल नोयर ने कतर पर आतंकियों का पनाह देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कतर 2012 से हमास के राजनीतिक दफ्तर की मेजाबनी कर रहा है. जिससे अमेरिका ने पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर रखा है.

पाकिस्तान भी आतंक का समर्थक देश

हिलेल नोयर ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से सवाल पूछा कि उन्होंने इज़रायल हमले की निंदा क्यों की? उन्होंने याद दिलाया कि अमेरिका ने भी 2011 में पाकिस्तान अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, तब उस समय के संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा था कि 'न्याय हो गया है. हिलेल ये बोल ही रहे थे कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने उनकी बात काट दी. 

यह भी पढ़ें

पाक प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष से कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी वक्ता संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सदस्य देशों की संप्रभुता का उल्लंघन न करे. पाक प्रतिनिधि बोले- हमपर लगाए गए बेबुनियाद इल्ज़ामों को हम ख़ारिज करते हैं. पाक प्रतिनिध के बीच में टोकने के बाद यूएनएचआरसी अध्यक्ष ने हिलेल नोयर का माइक चालू कर दिया और बताया कि उनके पास महज़ अब चार सेकेंड है अपनी बात रखने के लिए. पाकिस्तान के प्रतिनिध का बीच में टोकना और हिलेल नोयर ने इसे लपक लिया और फिर पलटवार किया. हिलेल ने कहा, माननीय अध्यक्ष, पाकिस्तान भी आतंक का समर्थक देश है. 'पाकिस्तान भी आतंक का समर्थक देश है', इस वाक्य ने पाकिस्तान के प्रतिनिध को शर्मिंदा कर दिया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें