ट्रंप एक तरफ लगा रहे टैरिफ, दूसरी ओर भारतीय CEO के साथ कर रहे व्हाइट हाउस डिनर, लेकिन खास दोस्त मस्क रहे गायब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के CEO के साथ भव्य डिनर का आयोजन किया. गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, एप्पल के टिम कुक और मेटा के मार्क जुकरबर्ग समेत कई दिग्गज मौजूद थे.
Follow Us:
व्हाइट हाउस में ट्रंप की तरफ से इस डिनर में एक नाम गायब रहा एलन मस्क. कभी ट्रंप के करीबी रहे मस्क को इस खास लिस्ट में जगह नहीं मिली. ट्रंप ने मेज पर बैठे नेताओं को ‘दुनिया के सबसे तेज-तर्रार दिमाग’ बताते हुए कहा कि यह टीम बिजनेस और इनोवेशन की दुनिया में क्रांति ला रही है. उनके बगल में बैठे बिल गेट्स और जुकरबर्ग भी मुस्कुराते दिखें.
पांच भारतीय CEO के साथ ट्रंप का डिनर
एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप भारत पर भारी भड़कम टैरिफ लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय CEO पर प्यार दिखा रहे हैं. ट्रंप के डिनर में पांच सीईओ भारतीय मूल के थे. इसमें सुंदर पिचाई (गूगल) सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट) संजय मेहता (माइक्रोन टेक्नोलॉजी) विवेक रणदिवे (टिब्को सॉफ्टवेयर) और श्याम शंकर (पेलंटियर) मौजूद रहे.
President Trump and first lady Melania Trump hosted a group of tech and business CEOs for dinner at the White House on Thursday night, including Meta founder Mark Zuckerberg, Apple CEO Tim Cook, Microsoft founder Bill Gates and OpenAI founder Sam Altman. https://t.co/r10YqMo08m pic.twitter.com/bwjVlSxT2R
— ABC News (@ABC) September 5, 2025
सुंदर पिचाई ने इस मौके पर कहा कि ‘AI का दौर हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा ट्रांसफॉर्मेटिव पल है. अमेरिका इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और वाइट हाउस का AI एक्शन प्लान बेहतरीन शुरुआत है. ट्रंप ने पिचाई की बात पर ताली बजाते हुए कहा, गजब का काम कर रहे हो, शानदार. सत्य नडेला ने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि अमेरिकी टेक्नोलॉजी पर दुनिया का भरोसा सबसे अहम है और ट्रंप की नीतियों ने इसमें मदद की है. उन्होंने यह भी बताया कि माइक्रोसॉफ्ट हर साल अमेरिका में करीब 75–80 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है.
कौन कितना कर रहा निवेश, ट्रंप ने लिया हिसाब
ट्रंप ने मेज के चारों ओर घूमकर इन अधिकारियों से पूछा कि वे देश में कितना निवेश कर रहे हैं. ट्रंप के दाहिनी ओर बैठे मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वह करीब 600 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश कर रहे हैं. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी 600 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने की बात कही, वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 250 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश का अनुमान व्यक्त किया. इन लोगों से मुखातिब होने के बाद ट्रंप ने प्रश्न किया माइक्रोसॉफ्ट का क्या? इस पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा निवेश 80 अरब डॉलर प्रति वर्ष के करीब है. ट्रंप ने यह राशि सुन कर कहा, अच्छा है, काफी अच्छा.
President Trump hosts Republican Senators at the White House for dinner.
MAKE AMERICA GREAT AGAIN! 🇺🇸 pic.twitter.com/rKMTT52vdU— The White House (@WhiteHouse) July 19, 2025यह भी पढ़ें
मेहमानों की इस लिस्ट में ट्रंप के करीबी रहे एलन मस्क शामिल नहीं थे. इस साल की शुरुआत में मस्क और ट्रंप के बीच एक नए विधेयक को लेकर विवाद हुआ था और दोनों ने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे पर काफी कड़ी टिप्पणियां की थीं. डिनर में मौजूद बिल गेट्स ने हंसी-ठिठोली करते हुए कहा कि अब वे अपने पैसे का बड़ा हिस्सा दान करने के दूसरे फेज में हैं, ‘जो कि नडेला की मेहनत से और भी बढ़ा है.’ इस पर मेज पर हल्की हंसी गूंज उठी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें