नॉर्वे: कांटेदार मुकाबले में लेबर पार्टी की जीत, पीएम बने रहेंगे जोनास स्टोरे, सेंटर लेफ्ट पार्टी का मिला समर्थन
नॉर्वे में आम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और सत्ताधारी लेबर पार्टी ने एक बार फिर जीत हासिल की है. हालांकि लेबर पार्टी को बेहद कड़े मुकाबले में जीत हासिल हुई है.
Follow Us:
नॉर्वे के प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के नेता जोनास गार स्टोरे ने जीत का एलान किया है. लेबर पार्टी ने टैक्स और जनकल्याणकारी नीतियों का डर दिखाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में किया, जिसका उसे फायदा हुआ.
लेबर पार्टी की जीत का अंतर महज 2.5 प्रतिशत
नॉर्वे में भी दक्षिणपंथी राजनीति का उभार हो रहा है और आम चुनाव के दौरान मतदाताओं के रुझान ने भी बता दिया कि नॉर्वे में भी आने वाले समय में दक्षिणपंथी पार्टियां सत्ता पर काबिज हो सकती हैं. नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे अगले चार साल और देश का नेतृत्व करेंगे. लेबर पार्टी की जीत का अंतर महज 2.5 प्रतिशत रहा. लेबर पार्टी को 28 प्रतिशत वोट मिले और सेंटर लेफ्ट पार्टी ने लेबर पार्टी को समर्थन दिया है. 169 सदस्यीय नॉर्वे की संसद में लेबर पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 88 सीटों पर जीत मिली है.
#BREAKING
— Maqsood Asi (@MaqsoodAsi) September 8, 2025
The red-green 🔴🟢 (the Left alliance) side has won the #Norwayelection, and @jonasgahrstore of the #LaborParty is assured of the post of prime minister, again.
NRK's #forecast shows that the #Rightwing side cannot catch up.#valg2025 #valg25 #Norge pic.twitter.com/ktChASOJL7
अप्रवासन, टैक्स और जनकल्याणकारी नीतियां रही प्रमुख मुद्दे
यह भी पढ़ें
अप्रवासन विरोधी एंटी इमीग्रेशन प्रोग्रेस पार्टी को रिकॉर्ड 24 प्रतिशत मत मिले हैं. कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 15 प्रतिशत मत मिले हैं और यह पार्टी का बीते दो दशकों में सबसे खराब प्रदर्शन है. नॉर्वे के आम चुनाव में अप्रवासन, टैक्स और जनकल्याणकारी नीतियां प्रमुख मुद्दे रहे. हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका की टैरिफ नीतियों के बीच मौजूदा सरकार के ही सत्ता में बने रहना नॉर्वे में हित में जा सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें