पॉप स्टार केटी पैरी को डेट कर रहे जस्टिन ट्रूडो! सीक्रेट डिनर डेट की तस्वीरों से मची सनसनी, Video भी वायरल
क्या कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और इंटरनेश्नल पॉप स्टार केटी पैरी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि हाल ही में दोनों की सीक्रेट डीनर डेट का वीडियो वायरल हुआ है. देखें वीडियो
Follow Us:
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और इंटरनेश्नल पॉप स्टार केटी पैरी को हाल ही में मॉन्ट्रियल के एक रेस्तरां में एक साथ डिनर करते हुए देखा गया. दोनों एक दुसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे दोनों के बीच कथित रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रूडो और पैरी एक-दूसरे की कंपनी में बेहद सहज नजर आ रहे थे. दोनों ने कॉकटेल, ऐपेटाइज़र और लॉबस्टर का आनंद लिया. पूरे समय दोनों एक दूसरे के साथ हंसी-मजाक में मशगूल रहे. वहीं डिनर के बाद दोनों रेस्तरां के किचन में भी गए और स्टाफ को बेहतरीन सेवा और स्वादिष्ट व्यंजन के लिए धन्यवाद दिया.
🤮Katy Perry and former Canadian Prime Minister Justin Trudeau spotted on a dinner date in Montreal. pic.twitter.com/k5PXieqD2u
— Truthseeker (@Xx17965797N) July 29, 2025
सीक्रेट डिनर का आयोजन
सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच यह सीक्रेट डिनर आयोजित हुआ. रेस्तरां के बाहर सिक्योरिटी टीम तैनात रही, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुलाकात को लेकर गोपनीयता बरती जा रही थी.
गौरतलब है कि केटी पैरी इन दिनों अपनी नई एल्बम के प्रमोशन के सिलसिले में कनाडा में हैं और जल्द ही ओटावा में परफॉर्म करने वाली हैं. दूसरी ओर, जस्टिन ट्रूडो जनवरी 2025 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से काफी लो-प्रोफाइल रहे हैं. वह 2023 में अपनी पत्नी सोफी से 18 साल की शादी के बाद अलग हो चुके हैं.
केटी पैरी भी इस साल की शुरुआत में अपने लंबे समय से पार्टनर रहे हॉलीवुड अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम से अलग हो चुकी हैं. दोनों की एक बेटी भी है.
हालांकि, ट्रीडो और कैटी की ओर से इस मुलाकात को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है, लेकिन इंटरनेट पर फैंस और मीडिया के बीच इनकी "डिनर डेट" को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें