Advertisement

'पद से हटाया तो मेरी पत्नी के खिलाफ हुआ मुनीर', पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कथित रूप से बदले की भावना के तहत बड़ा आरोप लगाया है. इमरान खान ने कहा कि जनरल मुनीर ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते मेरी पत्नी को निशाना बनाया है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर पर कथित रूप से बदले की भावना के तहत बड़ा आरोप लगाया है. इमरान खान ने कहा कि जनरल मुनीर ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते मेरी पत्नी को निशाना बनाया है.

जनरल मुनीर में बदले की भावना  
सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए इमरान खान ने लिखा, “जब मैं प्रधानमंत्री था और मैंने जनरल असीम मुनीर को आईएसआई चीफ के पद से हटाया, तो उन्होंने मेरी पत्नी बुशरा बीबी से इस मामले में मध्यस्थता के लिए कुछ माध्यमों के जरिए संपर्क साधने का प्रयास किया था. लेकिन मेरी पत्नी बुशरा बीबी ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया और कहा कि ऐसे मामलों से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वह उनसे नहीं मिलेंगी.” इमरान का कहना है कि इसी प्रकरण के चलते जनरल मुनीर की उनके प्रति नाराज़गी शुरू हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी मामले में बदले की भावना के चलते उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 14 महीने की अन्यायपूर्ण कैद और अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ा.

तानाशाही के दौर से भी बुरा हाल 
इमरान खान ने आगे लिखा, “जिस तरह से मेरी पत्नी को निजी प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया गया है, उसकी कोई तुलना नहीं है. पाकिस्तान में तानाशाही के सबसे काले दौर में भी ऐसा नहीं हुआ. बुशरा बीबी पर जिन भी मामलों के आरोप लगाए गए, उन पर आज तक कोई सबूत नहीं मिला. एक घरेलू महिला को बार-बार झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है, जिनका राजनीति से कोई भी वास्ता नहीं है. मुझे पिछले चार हफ्ते से उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.” उन्होंने यह भी कहा कि अदालत के आदेश के अनुसार 1 जून को मेरी पत्नी से मुलाक़ात होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया गया.

इमरान खान ने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए कहा, “नियोजित योजना के तहत मुझे और मेरी पार्टी के अन्य नेताओं को जेल में डाला गया है, जो पूरी तरह से गैर-कानूनी है. देश में लोकतांत्रिक जनादेश को बड़ी ही बेशर्मी से चुराया गया और भ्रष्ट व्यक्तियों को देश पर थोपा गया है.” इसके अलावा, इमरान खान ने 9 मई 2023 की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए यह दावा किया है कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला एक पूर्व-नियोजित साज़िश थी, जिसका मक़सद मेरी पार्टी को खत्म करना था.

बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बीते दो साल से जेल में बंद हैं और लगातार सेना और मौजूदा सरकार पर देश की राजनीति को कुचलने का आरोप लगाते रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE