Advertisement

ईरान का इजरायल पर बड़ा पलटवार, 1000 बेड वाले अस्पताल पर किया मिसाइल अटैक, भागते दिखे डॉक्टर और मरीज

ईरान ने इजरायल के विभिन्न हिस्सों को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए. इन हमलों में एक मिसाइल दक्षिण इजरायल के एक प्रमुख अस्पताल पर आ गिरी, जिससे भारी क्षति हुई और कई लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने तेल अवीव स्थित एक आवासीय इमारत और मध्य इजरायल के अन्य स्थानों को भी निशाना बनाया.

19 Jun, 2025
( Updated: 20 Jun, 2025
01:21 PM )
ईरान का इजरायल पर बड़ा पलटवार, 1000 बेड वाले अस्पताल पर किया मिसाइल अटैक, भागते दिखे डॉक्टर और मरीज

ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष गुरुवार को और भीषण हो गया, जब ईरान ने इजरायल के विभिन्न हिस्सों को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए. इन हमलों में एक मिसाइल दक्षिण इजरायल के एक प्रमुख अस्पताल पर आ गिरी, जिससे भारी क्षति हुई और कई लोग घायल हो गए. अस्पताल प्रशासन ने इस हमले में हुए नुकसान की पुष्टि की है.

इजरायली मीडिया ने हमले के बाद की तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं, जिनमें इमारतों की टूटी हुई खिड़कियां और इलाक़ों से उठता घना काला धुआँ साफ देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने तेल अवीव स्थित एक आवासीय इमारत और मध्य इजरायल के अन्य स्थानों को भी निशाना बनाया. इजरायल की आपातकालीन सेवाओं ‘मैगन डेविड एडम’ के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. क्षेत्र में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.

अराक रिएक्टर पर इजरायली हमला
ईरान-इजरायल संघर्ष सातवें दिन भी लगातार जारी है. गुरुवार को इजरायल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर को निशाना बनाकर हमला किया, जिससे ईरान के विशाल परमाणु कार्यक्रम को गंभीर नुकसान पहुंचा है. माना जा रहा है कि इजरायल ने यह हमला ईरान के सैन्य ठिकानों, वरिष्ठ अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों पर पिछले सप्ताह किए गए अपने शुरुआती हमलों की कड़ी में किया है. इन्हीं हमलों के बाद इस भीषण संघर्ष की शुरुआत हुई थी. वहीं ईरान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई जारी है. ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन दागे, हालांकि अधिकांश को इजरायल की बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली ने बीच में ही मार गिराया. इसके अलावा ईरानी हमलों में सबसे बड़ा नुकसान दक्षिण इजरायल के सोरोका मेडिकल सेंटर को हुआ, जिसे सीधे निशाना बनाया गया. यह अस्पताल दक्षिणी इजरायल के प्रमुख चिकित्सा केंद्रों में से एक है, जिसमें 1000 से अधिक बेड हैं और यह क्षेत्र के लगभग 10 लाख निवासियों को सेवाएं देता है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक हमले में कई हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वर्तमान में अस्पताल नए मरीज़ों को लेने में असमर्थ है और केवल पहले से भर्ती रोगियों का ही इलाज जारी है. 

 

विकिरण को कोई खतरा नहीं: ईरान 
इजरायल ने बड़ा कदम उठाते हुए ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया है. ईरान के सरकारी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले से पहले रिएक्टर को खाली करा लिया गया था और आस-पास के असैन्य इलाकों में कोई नुकसान नहीं हुआ है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हमले के बावजूद किसी तरह के विकिरण का खतरा नहीं है. इजरायल ने हमले से पहले चेतावनी जारी की थी और लोगों को क्षेत्र छोड़ने को कहा था. हालांकि, इस हमले की विस्तृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. अराक रिएक्टर ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है और इसका उपयोग न केवल रिएक्टर को ठंडा करने के लिए भारी जल से किया जाता है, बल्कि इससे प्लूटोनियम भी तैयार किया जाता है. जो संभावित रूप से परमाणु हथियारों के निर्माण में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह हमला उस वक्त हुआ है जब ईरान और इजरायल के बीच युद्ध अपने चरम पर है. इससे एक दिन पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने अमेरिका की ओर से कथित रूप से भेजे गए ‘आत्मसमर्पण’ प्रस्ताव को सख्त लहजे में खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि अमेरिका स्थित एक ईरानी मानवाधिकार समूह की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक ईरान में कम से कम 639 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 263 आम नागरिक शामिल हैं. इसके अलावा, 1300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल पर लगभग 400 मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं. इन हमलों में इजरायल के कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है और हालात हर बीतते दिन के साथ और अधिक गंभीर होते जा रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें