नेपाल में Gen Z तय नहीं कर पा रहे अगला Pm, आपस में भिड़े सुशीला-बालेन के समर्थक, गैंगवार जैसे हालात

नेपाल में केपी ओली को प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारी हो रही है. रेस में बिजली बोर्ड के पूर्व प्रमुख कुलमान घिसिंग, पूर्व सीजेआई सुशीला कार्की के नाम हैं.

नेपाल में Gen Z तय नहीं कर पा रहे अगला Pm, आपस में भिड़े सुशीला-बालेन के समर्थक, गैंगवार जैसे हालात

नेपाल में ओली सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. जेन-जी के प्रदर्शन के चलते पीएम-राष्ट्रपति तक को अपना इस्तीफा देना पड़ा है. 

पीएम रेस में कुलमान घिसिंग, सुशीला कार्की और बालेन शाह 

नेपाल में पीएम की रेस में बिजली बोर्ड के पूर्व प्रमुख कुलमान घिसिंग, पूर्व सीजेआई सुशीला कार्की, के अलावा काठमांडू के मेयर बालेन शाह के भी बड़ी संख्या में समर्थक हैं. ऐसे में अलग-अलग लोगों के समर्थकों में आपस में ही टकराव हो गया. 

भद्रकाली स्थित नेपाली सेना के मुख्यालय के बाहर जेन-जी समर्थकों के बीच अंतरिम सरकार के चयन को लेकर भिड़ंत हो गई. नेपाल की पूर्व सीजेआई सुशीला कार्की और काठमांडू के मेयर बालेन शाह के समर्थक सेना मुख्यालय के बाहर एक-दूसरे से उलझ गए कि नेपाल का नेतृत्व कौन करेगा. इसके चलते इलाके में एक बार फिर से तनाव फैल गया. 

Gen Z तय नहीं कर पा रहे अगला पीएम 

ओली का इस्तीफा होने के बाद अब तक जेन-जी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि अगला पीएम कौन बनेगा. मीटिंग के बाद हर बार नया नाम सामने आ रहा है.  कुछ दिनों तक नेपाल की सड़कों पर खूनी हिंसा देखने के बाद जेन-जी प्रदर्शनकारी पिछले एक-दो दिन से शांत थे. नई सरकार को लेकर माथा-पच्ची चल रही थी, लेकिन गुरुवार को बालेन और सुशीला के समर्थक आपस में ही एक-दूसरे से के ऊपर टूट पड़े. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. 

यह भी पढ़ें

दरअसल, बुधवार रात से ही सेना मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी यह तय करने को लेकर उलझे हुए थे कि अंतरिम सरकार का नेतृत्व कौन करेगा. सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने बुधवार को जेन-Z प्रतिनिधियों से मुलाकात कर साफ कहा था कि आंदोलनकारी गुरुवार तक किसी एक नाम पर सहमति बनाएं. लेकिन आंदोलनकारियों की एकता टूट गई.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें