ब्राजील में बस में अचानक हुई लड़की की मौत, जांच में शरीर से चिपके मिले 26 iPhones, हैरान कर देगी वजह!
ब्राजील में एक 20 साल की लड़की की मौत से हड़कंप मच गया. बस में अचानक हुई मौत के बाद जब लड़की का शव हॉस्पिटल लाया गया और उसकी जांच की गई तो सब हैरान रह गए. जानिए ऐसा क्या हुआ जिसे देख डॉक्टर्स भी दंग रह गए.
Follow Us:
ब्राजील में एक 20 साल की लड़की की रहस्यमयी मौत ने सभी को चौंका दिया. वह एक पब्लिक बस में सफर कर रही थी, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई. लेकिन असली हैरानी तब हुई जब जांच में पता चला कि लड़की के शरीर पर करीब दो दर्जन iPhones टेप से चिपकाए गए थे. अधिकारियों के लिए यह मामला और भी चौंकाने वाला बन गया.
दिल का दौरा पड़ने से मौत!
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 29 जुलाई की है. लड़की की मौत उस वक्त हुई जब बस ब्राजील के ग्वारापुआवा शहर के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर रुकी थी. बस में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, तो तुरंत इमरजेंसी हेल्प बुलाई गई. लेकिन उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और हालत तेजी से बिगड़ती चली गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे दिल का दौरा पड़ा था और उसे बचाया नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें
iPhone ने ले ली जान?
मौत के बाद जब डॉक्टरों ने लड़की के शव की जांच की, तो उन्हें उसके शरीर पर कई पैकेट टेप से चिपके हुए मिले. जब ये पैकेट खोले गए, तो उनमें से 26 iPhone निकले. ये फोन उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर चिपकाए गए थे. साथ ही उसके सामान से शराब की कई बोतलें भी बरामद हुईं.
फिलहाल लड़की की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों को शक है कि वो इन मोबाइल फोनों की तस्करी कर रही थी. अब उसके सामान की फोरेंसिक जांच की जा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें