Epstein Files: हॉट बाथ टब में लड़कियों के साथ बिल क्लिंटन, ब्रिटिश प्रिंस, माइकल जैक्सन, खतरनाक स्कैंडल के खुल रहे राज!
जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइल रात करीब ढाई बजे खुली जिसमें चौंकाने वाले खुलासों के साथ-साथ पॉप स्टार माइकल जैक्सन और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की प्राइवेट तस्वीरें सामने आईं.
Follow Us:
अमेरिका (America) के सबसे खतरनाक स्कैंडल एपस्टीन रैकेट की फाइलें खुलने लगी हैं. जिसमें व्हाइट कॉलर हस्तियों के काले कारनामें सामने आ रहे हैं. पहले तस्वीरें और अब फाइल जारी होने के बाद दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइल रात करीब ढाई बजे खुली जिसमें चौंकाने वाले खुलासों के साथ-साथ पॉप स्टार माइकल जैक्सन और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की प्राइवेट तस्वीरें सामने आईं.
एपस्टीन फाइल (Epstein Files) के करीब तीन लाख दस्तावेज जारी हुए हैं. इनमें बिल क्लिंटन की जो तस्वीरें आई हैं उनमें पूर्व राष्ट्रपति कई लड़कियों के साथ बाथ टब में नजर आ रहे हैं. जबकि माइकल जैक्शन और ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू भी लड़कियों के साथ हैं. तस्वीरों में लड़कियों के चेहरे को ब्लर किया गया है. इससे पहले 12 और 18 दिसंबर को एपस्टीन के स्कैंडल से जु़ड़ीं कई फोटोज जारी की गई थी. जिनमें अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी नजर आए.
स्विमिंग पूल में दो महिलाओं के साथ बिल क्लिंटन
हॉट बाथ टब में महिला के साथ बिल क्लिंटन
बिल क्लिंटन के अलावा ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू की जो तस्वीरें जारी हुई हैं. इनमें वह महिलाओं की गोद में लेते हुए दिखे. इन महिलाओं में जेफरी एपस्टीन की पार्टनर घिसलीन मैक्सवेल (Ghislaine Maxwell) भी थी.
मसाज रूम में लगे थे कैमरे
जेफरी एपस्टीन की पीड़िताओं में 14 साल की लड़की भी शामिल थी. वह वॉट्सएप पर लड़कियों की डील करता था. फिर बीच पर अपने विला में बड़ी और नामचीन हस्तियों को उपलब्ध करवाता था. जेफ्री एपस्टीन के विला की भी फोटो आई है. जिसमें उसके कमरों और मसाज रूम में कैमरे लगे हैं. जिसमें नाबालिग पीड़िताओं की रिकॉर्डिंग की जाती थी. एपस्टीन के मसाज रूम में भी कई आपत्तिजनक फोटोज लगे हुए थे.
एक और तस्वीर सामने आई हैं जिसमें चार नाबालिग लड़कियां एपस्टीन के सामने हाथ जोड़कर बैठी हैं
ट्रंप पर गंभीर आरोप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कई तस्वीरें सामने आईं जिसमें वह लड़कियों के साथ पार्टी में नजर आ रहे हैं. दस्तावेजों में ट्रंप का नाम एक सिविल मुकदमे में आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 1994 में 13 साल की उम्र में मैक्सवेल ने उसकी मुलाकात ट्रंप से करवाई थी. इसके बाद उन्हें एक रिसॉर्ट में ले जाया गया. यहां ट्रंप से उसके बारे में जेफरी ने राय ली. एपस्टीन फाइल की सभी तस्वीरें सार्वजनिक नहीं की गई हैं, अभी तक सबसे ज्यादा चर्चा बिल क्लिंटन और प्रिंस एंड्र्यू की तस्वीरों की है. हजारों फोटो और जांच से जुड़े कागजात शामिल हैं, लेकिन इनसे एपस्टीन के अपराधों या दिग्गज लोगों से उसके रिश्तों को लेकर कोई बड़ी नई जानकारी सामने नहीं आई. ज्यादातर कागजात पुरानी जांच से ही जुड़े हुए हैं. जो एपस्टीन की मौत के बाद अधूरी रह गई थी.
एपस्टीन की पीड़िता ने क्या कहा?
वहीं, इस खुलासे को एपस्टीन की पीड़िताएं नाकाफी मान रही हैं. एक पीड़िता ने अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया, उसने 20 साल की उम्र में जेफरी का यौन शोषण झेला. उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों ने भी कई यातनाएं दी. एपस्टीन फाइल्स के कई हिस्सों को काला (रेडैक्ट) करके जारी किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि न्याय विभाग पीड़ितों को न्याय दिलाने की बजाय खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़़ें- Epstein Files: ट्रंप-बिल गेट्स समेत कई नामचीन हस्तियों की प्राइवेट तस्वीरें जारी, खतरनाक स्कैंडल का काला सच आएगा बाहर!
एक और पीड़िता ने बताया, 1991 में 22 साल की उम्र में एपस्टीन ने उनका यौन शोषण किया था. वहीं, एक और पीड़िता ने कहा, फाइलें एडिट करने के बाद जारी की गई हैं. वहीं, इसकी जांच से जु़ड़े लोगों का कहना है कि जारी की गईं फाइलें काफी हैवी हैं जिनकी जांच आसान नहीं है.
क्या है एपस्टीन स्कैंडल?
बात साल 2005 की है जब पहली बार जेफरी एपस्टीन के खिलाफ एक 14 साल की लड़की की मां ने केस दर्ज करवाया था. आरोप था कि एपस्टीन ने बच्ची को मसाज के बहाने बुलाया लेकिन उसके साथ यौन शोषण की कोशिश की. केस की जांच हुई तो कई नाबालिग लड़कियां सामने आईं. जिनके साथ जेफरी ने यौन शोषण किया है. इतना ही नहीं वह पूरा रैकेट चलाता था. जिसमें वह नाबालिग लड़कियों को यॉट पर ले जाकर बड़ी हस्तियों को उपलब्ध कराता था. कई महीनों की जांच के बाद एपस्टीन पर क्रिमिनल केस दर्ज हुए.
'लोलिता एक्सप्रेस' से लाई जाती थी लड़कियां
जांच में सामने आया कि एपस्टीन के पास मैनहट्टन और पाम बीच में शानदार विला है. यहीं पर एपस्टीन हाई-प्रोफाइल पार्टियां करता था, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं और इन पार्टियों में नाबालिग लड़कियां लाई जाती थीं. इन लड़कियों को प्राइवेट जेट ‘लोलिता एक्सप्रेस’ से लाया जाता था. क्योंकि यह शहर से काफी दूर था और समुद्र से घिरा था. जहां आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता. शोषण के बावजूद लड़कियां वहां से भाग नहीं सकती थी. क्योंकि समुद्र में तैरकर ही वहां से निकला जा सकता है जो कि आसान नहीं है. एपस्टीन के इस काले कारनामें में उसकी गर्लफ्रेंड गिस्लीन मैक्सवेल भी साथ देती थी. लड़कियों को मारा पीटा जाता था. जबरदस्ती की जाती थी. दरअसल, लोलिता एक विवादित उपन्यास है जिसमें नाबालिग लड़की के शोषण के बारे में लिखा है और एपस्टीन फाइल भी नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण से ही जुड़ा खतरनाक स्कैंडल है. फाइल में लड़कियों की फोटोज में दिखा कि उनके शरीर के कई हिस्सों में लोलिता लिखा हुआ था. पास मेें किताब भी रखी हुई थी.
एपस्टीन को पूरी छूट के साथ जेल भेजा गया
जांच के बाद साल 2008 में एपस्टीन को जेल भेजा गया लेकिन यह कैद आजादी जैसी ही थी. वह महज 13 महीने जेल में रहा, इस दौरान वह बाहर आकर काम भी करता था. हालांकि इसके ठीक 8 साल बाद मी टू मूवमेंट चला और इस केस की पीड़िताएं सामने आने लगीं, लेकिन एपस्टीन के खिलाफ असली मुहिम छेड़ी वर्जीनिया ग्रिफे ने, जो 3 साल तक शिकार रही.
साल 2025 में वर्जीनिया ग्रिफे की मौत हो गई लेकिन उनकी किताब ‘नोबडीज गर्ल’ में शोषण की कहानी साफ-साफ लिखी थी. जिसमें कई नामचीन हस्तियों का नाम था. इसमें ब्राजील के प्रिंस एंड्रयू से लेकर पूर्व राष्ट्रपति तक को लेकर खुलासे हुए. वहीं, साल 2019 में जेफरी एप्स्टीन की गिरफ्तारी के बाद जेल में ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें