Advertisement

Epstein Files: ट्रंप-बिल गेट्स समेत कई नामचीन हस्तियों की प्राइवेट तस्वीरें जारी, खतरनाक स्कैंडल का काला सच आएगा बाहर!

एपस्टीन फाइल, वो स्कैंडल जिससे दुनिया के दिग्गज नेता से लेकर बिजनेस टाइकून डरे हुए हैं. अब एक बार फिर इस स्कैंडल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप समेत पूर्व राष्ट्रपति की फोटो जारी हुई है.

Author
19 Dec 2025
( Updated: 19 Dec 2025
06:47 PM )
Epstein Files: ट्रंप-बिल गेट्स समेत कई नामचीन हस्तियों की प्राइवेट तस्वीरें जारी, खतरनाक स्कैंडल का काला सच आएगा बाहर!
Epstein Files Photos/Social Media

अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति ट्रंप के साथ-साथ दिग्गज नामचीन हस्तियों की नींद उड़ी हुई है. डर है कि पता नहीं कौनसी सुबह के अखबार में उनकी फोटो तो छप जाए. उस फोटो में कहीं वो कैप्शन न लिखा हो जो उनके तथाकथित स्टैंडर्ड और साख के पीछे छिपे स्याह सच को उजागर कर दे. कहीं उनकी एपस्टीन फाइल न रिलीज हो जाए. 

एपस्टीन फाइल, वो स्कैंडल जिससे दुनिया के दिग्गज नेता से लेकर बिजनेस टाइकून डरे हुए हैं. अब एक बार फिर इस स्कैंडल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप समेत पूर्व राष्ट्रपति की फोटो जारी हुई है. एपस्टीन फाइल रिलीज होने से पहले इससे जुड़े लोगों की फोटोज जारी हुई हैं. जिसमें अरबपति बिल गेट्स, गूगल बनाने वाले सर्गेई ब्रिन, फिल्ममेकर वुडी एलन, फिलॉस्फर नोम चॉम्स्की और ट्रम्प के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन जैसी 5 बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं. जबकि इससे पहले जो तस्वीरें जारी की गई थी उनमें डोनाल्ड ट्रंप भी थे. 

एपस्टीन स्कैंडल की 68 नई तस्वीरें जारी 

18 दिसंबर की देर रात एपस्टीन स्कैंडल से जुड़ीं 68 नई तस्वीरें जारी की गईं थी. इन्हें अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सांसदों ने रिलीज किया. इसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए. जिनमें अरबपति बिल गेट्स भी शामिल थे. 

बिल गेट्स और डोनाल्‍ड ट्रंप की तस्वीरेें जारी

सबसे पहले इस स्कैंडल से जुड़े लोगों की तस्वीरें 12 दिसंबर को जारी हुई थी. जिसमें 3 तस्वीरें राष्ट्रपति ट्रंप की थी. इन तस्वीरों में ट्रंप कई लड़कियों से घिरे हुए थे. उनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की फोटो भी जारी हुई. वहीं, तस्वीरों में दोषी जेफरी एपस्टीन भी कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आया. वहीं, लड़कियों की बॉडी पर कई मैसेज लिखे हुए हैं. इनमें से एक शब्द लोलिता क्लियर दिखा. जबकि उन लड़कियों के पास में एक किताब रखी है. जिसका नाम Lolita है. दरअसल, लोलिता एक विवादित उपन्यास है जिसमें नाबालिग लड़की के शोषण के बारे में लिखा है और एपस्टीन फाइल भी नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण से ही जुड़ा खतरनाक स्कैंडल है. इसमें वॉट्सएप पर नाबालिग लड़कियों के रेट फिक्स किए जाते थे. कई कई महीनों तक आईलैंड पर लड़कियों को कैद रखा जाता था.

कब जारी होगी एपस्टीन फाइल?

माना जा रहा है 19 दिसंबर को एपस्टीन फाइल जारी हो रही हैं. इन हजारों दस्तावेज में एपस्टीन केस से जुड़ी करीब 95 हजार फोटोज और बैंक रिकॉर्ड्स शामिल हैं. फाइल जारी होने के बाद सरकार को इन पर स्पष्टीकरण देना होगा. फाइल की हर तस्वीर और रिकॉर्ड के पीछे की कहानी क्या है. एपस्टीन स्कैंडल के यौन अपराधों पर पिछले 20 साल से सुनवाई चल रही है. 

क्या है एपस्टीन स्कैंडल? 

बात साल 2005 की है जब पहली बार जेफरी एपस्टीन के खिलाफ एक 14 साल की लड़की की मां ने केस दर्ज करवाया था. आरोप था कि एपस्टीन ने बच्ची को मसाज के बहाने बुलाया लेकिन उसके साथ यौन शोषण की कोशिश की. केस की जांच हुई तो कई नाबालिग लड़कियां सामने आईं. जिनके साथ जेफरी ने यौन शोषण किया है. इतना ही नहीं वह पूरा रैकेट चलाता था. जिसमें वह नाबालिग लड़कियों को यॉट पर ले जाकर बड़ी हस्तियों को उपलब्ध कराता था. कई महीनों की जांच के बाद एपस्टीन पर क्रिमिनल केस दर्ज हुए. 

जांच में सामने आया कि एपस्टीन के पास मैनहट्टन और पाम बीच में शानदार विला है. यहीं पर एपस्टीन हाई-प्रोफाइल पार्टियां करता था, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं और इन पार्टियों में नाबालिग लड़कियां लाई जाती थीं. इन लड़कियों को प्राइवेट जेट ‘लोलिता एक्सप्रेस’ से लाया जाता था. क्योंकि यह शहर से काफी दूर था और समुद्र से घिरा था. जहां आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता. शोषण के बावजूद लड़कियां वहां से भाग नहीं सकती थी. क्योंकि समुद्र में तैरकर ही वहां से निकला जा सकता है जो कि आसान नहीं है. एपस्टीन के इस काले कारनामें में उसकी गर्लफ्रेंड गिस्लीन मैक्सवेल भी साथ देती थी. लड़कियों को मारा पीटा जाता था. जबरदस्ती की जाती थी. 

एपस्टीन को पूरी छूट के साथ जेल भेजा गया

जांच के बाद साल 2008 में एपस्टीन को जेल भेजा गया लेकिन यह कैद आजादी जैसी ही थी. वह महज 13 महीने जेल में रहा, इस दौरान वह बाहर आकर काम भी करता था. हालांकि इसके ठीक 8 साल बाद मी टू मूवमेंट चला और इस केस की पीड़िताएं सामने आने लगीं, लेकिन एपस्टीन के खिलाफ असली मुहिम छेड़ी वर्जीनिया ग्रिफे ने, जो 3 साल तक शिकार रही. 

यह भी पढ़ें

साल 2025 में वर्जीनिया ग्रिफे की मौत हो गई लेकिन उनकी किताब ‘नोबडीज गर्ल’ में शोषण की कहानी साफ-साफ लिखी थी. जिसमें कई नामचीन हस्तियों का नाम था. इसमें ब्राजील के प्रिंस एंड्रयू से लेकर पूर्व राष्ट्रपति तक को लेकर खुलासे हुए. वहीं, साल 2019 में जेफरी एप्स्टीन की गिरफ्तारी के बाद जेल में ही उसकी मौत हो गई. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें