'मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते', एलन मस्क ने गिनवाए एहसान तो यूएस राष्ट्रपति बोले- मैं आपसे निराश हूं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर उद्योगपति एलन मस्क के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुआ सार्वजनिक विवाद लगातार गहराता जा रहा है. ताज़ा मामले में राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर एलन मस्क की प्रतिक्रिया को लेकर नाराज़गी जाहिर की है. मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स प्रतिनिधि सभा पर नियंत्रण पा लेते और रिपब्लिकनों को सीनेट में केवल 51-49 सीटें मिलतीं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर उद्योगपति एलन मस्क के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुआ सार्वजनिक विवाद लगातार गहराता जा रहा है. ताज़ा मामले में राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर एलन मस्क की प्रतिक्रिया को लेकर नाराज़गी जाहिर की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मस्क इस बिल के प्रमुख प्रावधानों, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैंडेट में प्रस्तावित कटौती, के बारे में पहले से अवगत थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अब मस्क बिल के उन हिस्सों की आलोचना कर रहे हैं, जिनसे उन्हें पहले कोई आपत्ति नहीं थी.
ओवल ऑफिस से ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एलन मस्क को लेकर अपनी निराशा ज़ाहिर की. ट्रंप ने कहा,“मैं एलन से बहुत निराश हूँ। मैंने उनकी बहुत मदद की है. वह इस बिल के अंदरूनी कामकाज को यहाँ बैठे किसी भी व्यक्ति से बेहतर जानते थे. उन्हें इससे कोई समस्या नहीं थी. लेकिन अचानक उन्हें समस्या तब हुई जब उन्हें पता चला कि हम ईवी में कटौती करने जा रहे हैं.” राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि मस्क का विरोध दरअसल ‘वन बिग ब्यूटीफ़ुल बिल’ के उस प्रावधान से जुड़ा है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फेडरल कंज़्यूमर टैक्स क्रेडिट को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने की योजना है. ट्रंप ने साफ किया कि यह बदलाव सीधे तौर पर मस्क की कंपनी टेस्ला को प्रभावित करेगा.
मुझे नहीं पता हमारे संबंध आगे कैसे रहेंगे: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उद्योगपति एलन मस्क को लेकर अपनी नाराज़गी जारी रखते हुए कहा कि अब दोनों के रिश्तों को लेकर अनिश्चितता बन गई है. ट्रंप ने कहा“मेरे और एलन के बीच काफी अच्छे संबंध थे. मुझे नहीं पता कि आगे भी हमारे अच्छे संबंध रहेंगे या नहीं. उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से कुछ भी बुरा नहीं कहा है और यह एक अलग बात होगी. लेकिन मैं वाकई बहुत निराश हूँ.” इस बयान को राष्ट्रपति और मस्क के बीच तेज़ होते मतभेदों और नीतिगत टकराव का संकेत माना जा रहा है, खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति और ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर.
टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में कटौती की घोषणा का असर अमेरिकी शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है. गुरुवार को नैस्डैक में टेस्ला के शेयरों में 8.44% की गिरावट दर्ज की गई, जो हाल के समय में सबसे बड़ी एकदिनी गिरावटों में से एक है. पिछले दो-तीन दिनों में टेस्ला का स्टॉक क़रीब 28 डॉलर टूट चुका है, जो कंपनी के लिए रिकॉर्ड गिरावट मानी जा रही है.विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट सीधे तौर पर मस्क और ट्रंप के बीच जारी विवाद और ईवी नीति में संभावित बदलावों से जुड़ी है.
मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते: मस्क
एलन मस्क ने ‘वन बिग ब्यूटीफ़ुल बिल’ को लेकर एक सोशल मीडिया यूज़र को जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा हमला किया. मस्क ने लिखा, “मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स प्रतिनिधि सभा पर नियंत्रण पा लेते और रिपब्लिकनों को सीनेट में केवल 51-49 सीटें मिलतीं.” इस बयान में मस्क ने ट्रंप को एहसानफरामोश की संज्ञा देते हुए इशारों में यह जताया कि उन्होंने अतीत में ट्रंप का समर्थन किया था, लेकिन अब उन्हें नीतिगत और व्यक्तिगत रूप से नजरअंदाज किया जा रहा है
बताते चलें कि एलन मस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के विरोध में किए जा रहे लगातार पोस्ट इस बात का संकेत हैं कि उनकी राजनीति में भूमिका लगातार बढ़ रही है. यह स्थिति रिपब्लिकन पार्टी के भीतर उभरते मतभेदों की ओर भी इशारा करती है.