एलन मस्क को ट्रंप की सख्त चेतावनी, कहा- अगर डेमोक्रेट्स को फंड दिया तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच रिश्ते अब पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं. इस बीच क मीडिया संस्थान को दिए गए विशेष टेलीफोनिक साक्षात्कार में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि अब हमारा रिश्ता खत्म हो गया है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एलन मस्क डेमोक्रेटिक पार्टी के उन उम्मीदवारों को फंडिंग कर रहे हैं जो रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का विरोध कर रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच रिश्ते अब पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं. कभी एक-दूसरे के करीबी माने जाने वाले ट्रंप और मस्क के बीच अब सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाज़ी हो रही है.
हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए गए विशेष टेलीफोनिक साक्षात्कार में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि अब हमारा रिश्ता खत्म हो गया है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एलन मस्क डेमोक्रेटिक पार्टी के उन उम्मीदवारों को फंडिंग कर रहे हैं जो रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का विरोध कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने मस्क को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे ऐसे डेमोक्रेट नेताओं का समर्थन जारी रखते हैं, तो उन्हें इसके "गंभीर परिणाम" भुगतने होंगे. हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इन परिणामों का स्वरूप क्या होगा.
कैसे शुरू हुआ दोनों मित्रों में विवाद?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच बढ़ते मतभेद अब सार्वजनिक रूप से सामने आ चुके हैं. हालिया घटनाक्रम में एलन मस्क ने ट्रंप की आर्थिक नीतियों की खुलकर आलोचना करते हुए, उन्हें अमेरिका के लिए "खतरनाक" बताया है. मस्क ने ट्रंप के "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" को एक्स पर एक “घिनौना विधेयक” करार दिया और कहा कि ट्रंप की टैरिफ नीति देश को मंदी की ओर ले जा सकती है. इतना ही नहीं, उन्होंने ट्रंप के महाभियोग का समर्थन करते हुए एक पोस्ट भी साझा की, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट में उन्होंने ट्रंप के कथित रूप से जेफरी एपस्टिन से पुराने संबंधों का भी ज़िक्र किया, जिसे ट्रंप ने “झूठा और बासी मुद्दा” बताते हुए खारिज कर दिया.
ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया
ट्रंप ने मस्क की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें “राष्ट्रपति पद का अनादर करने वाला” बताया और कहा कि वे एलन मस्क से बेहद निराश हैं. ट्रंप के अनुसार, मस्क की आलोचना क्लीन एनर्जी इंडस्ट्रीज के पक्ष में एकतरफा सोच को दर्शाती है और उनके आरोप बेबुनियाद हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि वो मस्क की कंपनियों के विशेष रूप से SpeceX के साथ सरकारी ठेकों और सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर सकते है, गौरतलब है कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एलन मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार को आर्थिक रूप से समर्थन दिया था. इसके बदले ट्रंप प्रशासन ने मस्क को "Department of Government Efficiency (DOGE)" का प्रमुख नियुक्त किया था. हालांकि, मस्क ने कुछ महीनों बाद ही इस पद से इस्तीफा दे दिया.
बिल होगा पास
ट्रंप ने कहा कि वह मस्क से बेहद निराश हैं, लेकिन एक तरह से उनका विरोध यह साबित करता है कि रिपब्लिकन पार्टी द्वारा लाया गया ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ कितना सशक्त और असरदार है. ट्रंप ने भरोसा जताया कि यह विधेयक 4 जुलाई की डेडलाइन से पहले पारित हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मस्क का विरोध अप्रत्यक्ष रूप से इस बिल की अहमियत और प्रभाव को उजागर कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में यह भी दावा किया कि मौजूदा समय में रिपब्लिकन पार्टी पहले से कहीं अधिक मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा, "हमारी नीतियों को ज़मीनी स्तर पर समर्थन मिल रहा है और विपक्ष का विरोध हमारी दृढ़ता को ही दर्शाता है.”
बताते चलें कि इससे एक दिन पहले एलन मस्क के सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट ने अमेरिकी घरेलू राजनीति को गर्मा दिया है, अगर मस्क "The America Party" के विचार को आगे बढ़ाते हैं, तो यह सिर्फ एक राजनीतिक प्रयोग नहीं बल्कि तकनीक और सत्ता के संघर्ष की नई इबारत हो सकती है. विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप और मस्क जैसे प्रभावशाली शख्सियतों के बीच यह टकराव आने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दिशा को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है.