Advertisement

ट्रंप और मस्क के रिश्तों में कड़वाहट, राष्ट्रपति बोले– वो मुझसे मिलना चाहते हैं, लेकिन मैं तैयार नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग अब चरम पर पहुंच गई है. हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा, “मस्क का दिमाग़ खराब हो गया है. वह मुझसे बात करना चाहते हैं, लेकिन मैं उनसे बात नहीं करना चाहता."

07 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:46 PM )
ट्रंप और मस्क के रिश्तों में कड़वाहट, राष्ट्रपति बोले– वो मुझसे मिलना चाहते हैं, लेकिन मैं तैयार नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग अब चरम पर पहुंच गई है. एक समय था जब दोनों एक-दूसरे की सार्वजनिक मंचों पर तारीफ़ करते नहीं थकते थे, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं. दोनों के रिश्तों में इतनी तल्ख़ी आ चुकी है कि वे अब एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं.

हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा, “मस्क का दिमाग़ खराब हो गया है. वह मुझसे बात करना चाहते हैं, लेकिन मैं उनसे बात नहीं करना चाहता.” इससे पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने ट्रंप और मस्क के बीच मतभेद खत्म करने के लिए 6 जून को एक अहम बैठक निर्धारित की है. जब ट्रंप से इस बैठक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ़ तौर पर मस्क से मिलने से इनकार कर दिया.

मैंने मस्क की बहुत मदद की: ट्रंप 
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच जारी जुबानी जंग अब निजी आरोप-प्रत्यारोप के स्तर तक पहुँच गई है. अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने बतौर राष्ट्रपति रहते हुए एलन मस्क को कई तरह से मदद पहुंचाई थी, लेकिन अब मस्क उनसे नाराज़ हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क इलेक्ट्रिक वाहन (EV) टैक्स इंसेटिव को हटाए जाने से नाराज़ हैं. उन्होंने कहा, "मैंने मस्क की बहुत मदद की, लेकिन अब वह मुझसे नाखुश हैं.” इस पर मस्क ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इस बिल के बारे में न तो जानकारी दी गई थी और न ही कोई संवाद किया गया. मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह बिल आधी रात को पास हुआ, और मुझे इसकी भनक तक नहीं थी”. इतना ही नहीं, मस्क ने ट्रंप की चुनावी जीत का श्रेय भी खुद को दे डाला. उन्होंने कहा, “अगर मैंने ट्रंप का समर्थन नहीं किया होता, तो उनकी हार तय थी.” इस बयानबाज़ी से साफ़ है कि ट्रंप और मस्क के बीच अब मतभेद सिर्फ नीति तक सीमित नहीं, बल्कि व्यक्तिगत मोर्चे तक पहुँच चुके हैं. आने वाले अमेरिकी चुनाव में यह टकराव राजनीति के परिदृश्य को किस तरह प्रभावित करेगा, इस पर अब सभी की निगाहें हैं.

यह भी पढ़ें

दोनों ने दी एक-दूसरे को धमकी 
ट्रंप ने चेतावनी दी है कि मस्क की कंपनियों को दी जा रही सरकारी सब्सिडी को भी पूरी तरह खत्म किया जा सकता है. इसके जवाब में एलन मस्क ने भी आक्रामक रुख अपनाया है.  उन्होंने धमकी दी है कि अगर ट्रंप प्रशासन ने ऐसी ही नीतियाँ अपनाईं तो स्पेसX की अंतरिक्ष सेवाएं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक अंतरिक्ष यात्रियों और सामग्रियों को भेजा जाता है, अस्थायी रूप से निलंबित की जा सकती हैं. इस विवाद ने ना केवल अमेरिकी घरेलू राजनीति को गर्मा दिया है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि अगर मस्क "The America Party" के विचार को आगे बढ़ाते हैं, तो यह सिर्फ एक राजनीतिक प्रयोग नहीं बल्कि तकनीक और सत्ता के संघर्ष की नई इबारत हो सकती है. विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप और मस्क जैसे प्रभावशाली शख्सियतों के बीच यह टकराव आने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दिशा को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें