अल्बानियाई PM ने भरी महफिल में उड़ाया ट्रंप का मजाक, ठहाके लगाकर हंसने लगे यूरोप के बड़े नेता, देखें VIDEO
अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और अजरबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव के साथ बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप के अल्बानिया-अजरबैजान युद्धविराम के गलत दावे पर चुटकी ली है. जिसके बाद कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष ठहाके मारकर हंसने लगे.
Follow Us:
एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप खुद को दुनिया का सबसे बड़ा 'पीसमेकर' यानी शांतिदूत बुलाते हैं. वहीं, दूसरी ओर दुनिया के नेता उनका अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने ट्रंप का मजाक उड़ाया डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी (EPC) की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक गलती से अल्बानियाई प्रधानमंत्री ने उनका मजाक उड़ा दिया.
342 गुना छोटे देश ने ट्रंप का बनाया मजाक
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यूरोपीय नेताओं ने मजाक उड़ाया है. यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी की मीटिंग में अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मजाक करते हुए कहा कि ट्रंप ने हमारे बीच ‘पीस डील’ कराई थी. इस पर अलीयेव जोर से हंस पड़े और मैक्रों ने भी मजाकिया अंदाज में ‘सॉरी’ बोल दिया. असल में, ट्रंप बार-बार आर्मीनिया और अल्बानिया में कन्फ्यूज होते रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि अल्बानिया अमेरिका से 342 गुना छोटा देश है, और उसके प्रधानमंत्री ने भरी महफिल में दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के राष्ट्रपति को हंसी का पात्र बना दिया.
अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने डोनाल्ड ट्रंप के अल्बानिया-अजरबैजान युद्धविराम के गलत दावे पर उनका मजाक उड़ाया #DonaldTrump #albania pic.twitter.com/RHgFdwDOso
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 3, 2025
कोपेनहेगन में हुई मीटिंग में रामा ने मजाक में मैक्रों से कहा, आपको हमसे माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ट्रंप ने अल्बानिया और अज़रबैजान के बीच हुई शांति डील पर हमें बधाई नहीं दी. यह सुनकर अलीयेव हंस पड़े और मैक्रों ने भी मजाकिया अंदाज में ‘सॉरी’ कह दिया. ट्रंप बार-बार ‘आर्मीनिया’ और ‘अल्बानिया’ को गड़बड़ा देते हैं. जबकि शांति समझौता आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच हुआ था.
अजरबैजान और अल्बानिया युद्ध खत्म कराने का ट्रंप का दावा
ट्रंप ने हाल ही में फॉक्स न्यूज पर दावा किया कि उन्होंने अजरबैजान और अल्बानिया के बीच चल रहे युद्ध को खत्म कराया. उन्होंने कहा, ‘यह संघर्ष कई सालों से चल रहा था और मैंने दोनों देशों के नेताओं को अपने ऑफिस में बुलाकर खत्म करा दिया.
हकीकत यह है कि अगस्त 2025 में व्हाइट हाउस में आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच शांति समझौता हुआ था. लेकिन ट्रंप के बयान ने एक बार फिर उनकी जियोग्राफी नॉलेज पर सवाल खड़े कर दिए. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने Aber-baijan और Albania कहकर नामों का ऐसा हश्र किया कि मीडिया भी हंसी नहीं रोक पाया.
ट्रंप सिर्फ अर्मेनिया-अल्बानिया में ही नहीं उलझे, बल्कि उन्होंने दावा किया कि अपने कार्यकाल में सात युद्ध खत्म कराए हैं. इसमें सर्बिया-कॉसोवो और मिस्र-इथियोपिया जैसे देशों का नाम लिया. जबकि एसोसिएटेड प्रेस की फैक्ट-चेक रिपोर्ट ने इसे पूरी तरह झूठा बताया. हकीकत यह है कि इन देशों में तनाव जरूर रहा, पर हालिया युद्ध नहीं हुआ. भारत ने भी वाइट हाउस के उस दावे को सिरे से खारिज किया कि मई में पाकिस्तान के साथ तनाव कम कराने में ट्रंप ने कोई भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप की भौगोलिक जानकारी पर सवाल उठे हों. 2023 के कैंपेन में उन्होंने हंगरी और तुर्की को गड़बड़ा दिया था और विक्टर ऑर्बन को तुर्की का प्रधानमंत्री बता दिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि तुर्की की रूस से फ्रंट लाइन लगती है, जबकि असल में न हंगरी और न तुर्की की रूस से कोई बॉर्डर है. इसी साल पुतिन के साथ समिट से पहले उन्होंने कहा, हम रूस जा रहे हैं, बड़ी डील होगी. जबकि समिट अलास्का (यूएस का राज्य) में हुई थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें