बुर्के वाली महिलाओं का पाकिस्तान लिए उमड़ा प्यार, बीच सड़क पड़ा झंडा उठाकर सीने से लगाया... लोगों ने कहा देशद्रोही... वीडियो वायरल
कर्नाटक से कुछ महिलाओं के पाकिस्तान प्रेम का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो मुस्लिम महिलाएं पाकिस्तान के झंडे को रास्ते से हटाती दिख रही हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग इन पर देशद्रोह का आरोप लगा रहे हैं.

Follow Us:
पहलगाम टेरर अटैक को लेकर देशभर में ग़ुस्सा है. लोगों के मन में शोक है और ज़ुबान पर एक ही मांग है कि उन मौत के सौदागरों को ऐसी सज़ा दी जाए कि इससे उनकी रूह तक कांप उठे. ये मांग किसी विशेष धर्म की तरफ़ से नहीं बल्कि देशभर के लोगों की है. देश का सच्चा मुसलमान भी इस मांग के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर साथ है. लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी भारत के कुछ मुसलमानों पर कट्टरपंथी सोच हावी है. पहलगाम में पाकिस्तान की भूमिका की चर्चा के बीच एक वीडियो कर्नाटक से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Megh Updates नाम के X हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि ‘कर्नाटक में पहलगाम में हिंदुओं पर आतंकी हमले के विरोध में मुख्य सड़क पर पाकिस्तानी झंडे चिपकाए गए. इस दौरान दो मुस्लिम महिलाएं आईं और उन पाकिस्तानी झंडों को हटाने लगीं, जिससे उनकी पाकिस्तान समर्थक सोच और भारत विरोधी मानसिकता उजागर हुई.
In Karnataka, Pakistani flags were pasted on the main road during a protest against the Pahalgam terror attack on Hindus.
— Megh Updates
While two Muslim women came & started removing those Pakistani flags, exposing their inclination- pro-pak and anti-India mindset pic.twitter.com/yUd6YxtQnc™ (@MeghUpdates) April 25, 2025
इसके बाद क्या था, ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. X यूजर्स ने भी इसपर जमकर कमेंट किया. एक यूज़र ने लिखा कि 'आप पाकिस्तान के प्रति उनकी वफ़ादारी पर संदेह नहीं कर सकते और न ही करना चाहिए. आप उनकी मानसिकता नहीं बदल सकते, भले ही आप अपना सिर काटकर उनके पैरों पर रख दें. उन्हें यह एहसास दिलाने के लिए और कितने दशक लगेंगे कि वे भारतीय हैं और भारत उनका देश है.'
You cannot and should not doubt their loyalty towards Pakistan. You cannot change their mindset even if you cut your head and place it on their feet.
— Vikas Chandra Agrawal (@VikasChandAgra1) April 26, 2025
How many more decades are required to make them feel that they are Indians and Bharat is their country?
इसके अलावा एक और यूज़र ने कमेंट किया कि 'सारे छिपे हुए दुश्मन सामने आ रहे हैं, ये 2.5 फ्रंट वॉर का 0.5 सेक्शन है, जनरल बिपिन रावत ने की थी भविष्यवाणी, अब सच हो रही है'
All the hidden enemies coming out, this is the 0.5 section of the 2.5 front war Gen Bipin Rawat predicted, now coming true
— Rooh Baba (@rahulkshyp) April 26, 2025
वहीं एक और यूज़र ने लिखा कि 'बेहतर होगा कि इन लोगों को निर्वासित कर दिया जाए. हम बहुत सारे संसाधन बर्बाद कर रहे हैं!!!'
Better deport these guys. We are wasting lot of resources !!!
— Badhri (@sohcahtoa_rao) April 26, 2025
यह भी पढ़ें
ऐसे मुसलमानों के कारण ही हर मुसलमान पर देशविरोधी और कट्टरपंथी होने का आरोप लगता है. जहां एक तरफ़ शुक्रवार को देशभर के अलग अलग राज्यों में मुसलमानों ने एकजुट होकर पहलगाम में मारे गये हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ी और जुमे की नमाज़ अदा करने के बाद पहलगाम टेरर अटैक पर विरोध प्रकट किया वही दूसरी तरफ़ ये तस्वीर, ऐेसे में लोगों के मन में सवाल तो ज़रूर पैदा होंगे.