Advertisement

बुर्के वाली महिलाओं का पाकिस्तान लिए उमड़ा प्यार, बीच सड़क पड़ा झंडा उठाकर सीने से लगाया... लोगों ने कहा देशद्रोही... वीडियो वायरल

कर्नाटक से कुछ महिलाओं के पाकिस्तान प्रेम का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो मुस्लिम महिलाएं पाकिस्तान के झंडे को रास्ते से हटाती दिख रही हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग इन पर देशद्रोह का आरोप लगा रहे हैं.

26 Apr, 2025
( Updated: 26 Apr, 2025
09:35 PM )
बुर्के वाली महिलाओं का पाकिस्तान लिए उमड़ा प्यार, बीच सड़क पड़ा झंडा उठाकर सीने से लगाया... लोगों ने कहा देशद्रोही... वीडियो वायरल

पहलगाम टेरर अटैक को लेकर देशभर में ग़ुस्सा है. लोगों के मन में शोक है और ज़ुबान पर एक ही मांग है कि उन मौत के सौदागरों को ऐसी सज़ा दी जाए कि इससे उनकी रूह तक कांप उठे. ये मांग किसी विशेष धर्म की तरफ़ से नहीं बल्कि देशभर के लोगों की है. देश का सच्चा मुसलमान भी इस मांग के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर साथ है. लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी भारत के कुछ मुसलमानों पर कट्टरपंथी सोच हावी है. पहलगाम में पाकिस्तान की भूमिका की चर्चा के बीच एक वीडियो कर्नाटक से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Megh Updates नाम के X हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि ‘कर्नाटक में पहलगाम में हिंदुओं पर आतंकी हमले के विरोध में मुख्य सड़क पर पाकिस्तानी झंडे चिपकाए गए. इस दौरान दो मुस्लिम महिलाएं आईं और उन पाकिस्तानी झंडों को हटाने लगीं, जिससे उनकी पाकिस्तान समर्थक सोच और भारत विरोधी मानसिकता उजागर हुई.

इसके बाद क्या था, ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. X यूजर्स ने भी इसपर जमकर कमेंट किया. एक यूज़र ने लिखा कि 'आप पाकिस्तान के प्रति उनकी वफ़ादारी पर संदेह नहीं कर सकते और न ही करना चाहिए. आप उनकी मानसिकता नहीं बदल सकते, भले ही आप अपना सिर काटकर उनके पैरों पर रख दें. उन्हें यह एहसास दिलाने के लिए और कितने दशक लगेंगे कि वे भारतीय हैं और भारत उनका देश है.'

इसके अलावा एक और यूज़र ने कमेंट किया कि 'सारे छिपे हुए दुश्मन सामने आ रहे हैं, ये 2.5 फ्रंट वॉर का 0.5 सेक्शन है, जनरल बिपिन रावत ने की थी भविष्यवाणी, अब सच हो रही है'

वहीं एक और यूज़र ने लिखा कि 'बेहतर होगा कि इन लोगों को निर्वासित कर दिया जाए. हम बहुत सारे संसाधन बर्बाद कर रहे हैं!!!'

ऐसे मुसलमानों के कारण ही हर मुसलमान पर देशविरोधी और कट्टरपंथी होने का आरोप लगता है. जहां एक तरफ़ शुक्रवार को देशभर के अलग अलग राज्यों में मुसलमानों ने एकजुट होकर पहलगाम में मारे गये हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ी और जुमे की नमाज़ अदा करने के बाद पहलगाम टेरर अटैक पर विरोध प्रकट किया वही दूसरी तरफ़ ये तस्वीर, ऐेसे में लोगों के मन में सवाल तो ज़रूर पैदा होंगे. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
दशकों से चल रहे नेक्सस का भंडा फूटा, लेकिन फिर भी किसी को हिंदू लड़कियों की परवाह नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें