Vande Bharat: एक और शहर को वंदे भारत का तोहफा! देखिए कौन सी सिटी इस लिस्ट में हुई शामिल
इस फैसले के साथ ही वलसाड, गुजरात का 19वाँ ऐसा शहर बन गया है जहां वंदे भारत ट्रेन का ठहराव है. वलसाड पहले से ही दक्षिण गुजरात का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और कृषि केंद्र है. अब वंदे भारत जैसी तेज़ रफ्तार ट्रेन के ठहराव से यहां शिक्षा, पर्यटन और व्यवसाय को भी नया ज़ोर मिलेगा. यह न सिर्फ वलसाड बल्कि पूरे दक्षिण गुजरात के लिए विकास का एक और अवसर है. इससे न केवल यात्रा में सहूलियत मिलेगी, बल्कि यह कदम गुजरात के समग्र विकास मॉडल को और मजबूती देगा.
Follow Us:
Vande Bharat: रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई सेंट्रल - गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस (20901/20902) को अब वलसाड स्टेशन पर भी रोकने की इजाज़त दे दी है. इस संबंध में एक आधिकारिक परिपत्र जारी कर जानकारी दी गई है. यह ठहराव फिलहाल प्रायोगिक (Experimental) तौर पर शुरू किया जाएगा और जल्द ही इसे किसी उपयुक्त तारीख से लागू कर दिया जाएगा.
टिकट बिक्री से तय होगा
रेलवे बोर्ड ने साफ किया है कि वलसाड पर यह ठहराव स्थायी रूप से जारी रहेगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वहां से कितने यात्री टिकट बुक करते हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे टिकट बिक्री पर नजर रखें और उसका पूरा रिकॉर्ड तैयार करें. फिलहाल, इस नए ठहराव के कारण वंदे भारत ट्रेन के टाइमटेबल में जो बदलाव होगा, उसे अभी तक जारी नहीं किया गया है. लेकिन यात्रियों को नई समयसारिणी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी.
अहमदाबाद-मुंबई रूट पर पहले से दौड़ रही हैं दो वंदे भारत ट्रेनें
गौरतलब है कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच पहले से ही दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और यह रूट देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक है. इनमें से पहली ट्रेन गांधीनगर कैपिटल से मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो गांधीनगर से शुरू होकर अहमदाबाद, वडोदरा, आनंद, सूरत, वापी और बोरीवली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकती है. अब इस ट्रेन का एक नया ठहराव वलसाड में भी होगा, जिससे इस इलाके के यात्रियों को वंदे भारत की सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा.
वहीं दूसरी ट्रेन है अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस, जो अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली होते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचती है. हालांकि, इस ट्रेन के वलसाड में रुकने की अभी कोई सूचना नहीं दी गई है.
सांसद धवल पटेल ने जताया आभार
वलसाड के सांसद धवल पटेल ने इस फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया। सांसद का कहना है कि वंदे भारत का वलसाड में रुकना स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. अब इससे सफर करना आसान होगा, और साथ ही इलाके के व्यापार और रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा.
वलसाड बना गुजरात का 19वाँ शहर जिसे मिला वंदे भारत कनेक्शन
इस फैसले के साथ ही वलसाड, गुजरात का 19वाँ ऐसा शहर बन गया है जहां वंदे भारत ट्रेन का ठहराव है. वलसाड पहले से ही दक्षिण गुजरात का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और कृषि केंद्र है. अब वंदे भारत जैसी तेज़ रफ्तार ट्रेन के ठहराव से यहां शिक्षा, पर्यटन और व्यवसाय को भी नया ज़ोर मिलेगा. यह न सिर्फ वलसाड बल्कि पूरे दक्षिण गुजरात के लिए विकास का एक और अवसर है. इससे न केवल यात्रा में सहूलियत मिलेगी, बल्कि यह कदम गुजरात के समग्र विकास मॉडल को और मजबूती देगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement