Rajasthan Government Jobs : न परीक्षा न कोई योग्यता ! 23,830 पदों पर सीधी भर्ती ! सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका !
राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग प्रदेश में 23,830 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहा है। यह भर्ती बिना किसी लिखित परीक्षा व बिना किसी योग्यता के लॉटरी के आधार पर होगी।
Follow Us:
आप सोचकर हैरान हो जाएंगे कि बिना किसी योग्यता या परीक्षा के आपको सरकारी नौकरी मिलने जा रही है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है,कि सरकारी नौकरी में कोई योग्यता न मांगी गई हो। खास तौर से आज के समय में जहां आपको सरकारी नौकरी के लिए कई साल की कड़ी तैयारी करनी होती है। फिर लिखित परीक्षा और कई दौर से गुजरने के बार आपकी नौकरी पक्की होती है। लेकिन यहां ऐसा नहीं है। सरकार एक साथ 23,000 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। इनमें बिना पढ़े-लिखे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको इन पदों पर निकली सीधी भर्ती की पूरी प्रक्रिया बताते हैं।
राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 23,830 पदों निकली भर्ती
बता दें कि राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग ने 23,830 सफाई कर्मचारियों के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
कहां से कैसे करें आवेदन
राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों की भर्ती ऑनलाइन होगी। जो भी उम्मीदवार सफाई कर्मचारी के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है। उसे www.lsg.urban.rajasthan.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कब से शुरू होंगे आवेदन
इन पदों पर आवेदन 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलेंगे। वहीं अगर आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो गई है। तो आपके पास 11 से 25 नवंबर के बीच गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन
यह भर्ती सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों के लिए है। किसी अन्य राज्य का उम्मीदवार आवदेन नहीं कर सकता।
क्या है चयन प्रक्रिया
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के लॉटरी के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले प्रोबेशन पर रखा जाएगा। इस दौरान उन्हें पारिश्रमिक मिलेगा। हालांकि उम्मीदवारों के पास सफाई व सार्वजनिक सिवरेज सफाई का 1 साल का अनुभव होना चाहिए। नगर पालिका,नगर निगम और नगर परिषद में काम करने वाली कंपनी व ठेकेदारों से सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन की उम्र सीमा
राजस्थान में निकले सफाई कर्मचारियों की इन भर्तियों में 1 जनवरी 2025 को उम्र कम से कम 18 वर्ष और 40 वर्ष होनी चाहिए। 18 साल से लेकर 40 साल के बीच का ही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 से 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसकी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कितनी होगी आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित एक शुल्क देना होगा। जनरल उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और दिव्यांगजन के लिए 400 रुपए है। वहीं कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को SSO ID द्वारा लॉग इन करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) ऑप्शन पर जाकर जमा करना होगा। आप आवेदन फीस राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ओटीआर फीस जमा कर चुके उम्मीदवारों को फिर से फीस नहीं देनी होगी। किसी भी तरह का करेक्शन करने पर आपको 100 रुपए की अलग से फीस देनी होगी।
राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग ऑफिशियल वेबसाइट लिंक :
www.lsg.urban.rajasthan.gov.in
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement