Advertisement

DTC बसों में सिर्फ दिल्ली की महिलाओं को ही फ्री सफर? अब पिंक कार्ड की जगह आधार या वोटर कार्ड कराना होगा चेक, जानिए क्या है नियम

इस बदलाव से जहां एक ओर असली लाभार्थियों को फायदा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर बाहर से आने वाली महिलाओं को अब फ्री सफर नहीं मिल पाएगा. सरकार का उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों को मिले, जो वास्तव में उसके पात्र हैं.

18 Jul, 2025
( Updated: 18 Jul, 2025
12:44 PM )
DTC बसों में सिर्फ दिल्ली की महिलाओं को ही फ्री सफर? अब पिंक कार्ड की जगह आधार या वोटर कार्ड कराना होगा चेक, जानिए क्या है नियम

DTC Bus New Rule: दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा योजना को आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुरू किया था, जिसे बाद में भाजपा सरकार ने भी जारी रखा. इस योजना के अंतर्गत महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों में बिना टिकट यात्रा कर सकती थीं. लेकिन अब इस योजना में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. फिलहाल महिलाओं को यात्रा के दौरान कंडक्टर से “पिंक स्लिप” लेकर फ्री सफर की सुविधा मिलती है. लेकिन अब यह पिंक स्लिप पूरी तरह से खत्म की जा रही है और उसकी जगह स्मार्ट कार्ड देने की योजना तैयार की गई है.

अब सिर्फ दिल्ली की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा फायदा

दिल्ली सरकार अब यह सुनिश्चित करना चाहती है कि फ्री सफर की सुविधा केवल उन्हीं महिलाओं को मिले जो वास्तव में दिल्ली की निवासी हैं. यानी अगर कोई महिला नोएडा, गाजियाबाद या गुरुग्राम जैसे एनसीआर इलाकों में रहती है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगी.सरकार की नई नीति के तहत, सिर्फ दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को ही स्मार्ट कार्ड मिलेगा, जिससे वे DTC बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.

स्मार्ट कार्ड पाने के लिए जरूरी होंगे दस्तावेज

स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया को भी व्यवस्थित किया जा रहा है. इच्छुक महिलाओं को इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें कुछ जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे। इनमें से मुख्य दस्तावेज हैं:

आधार कार्ड
वोटर कार्ड
राशन कार्ड
या कोई और सरकारी पहचान पत्र जो यह साबित करे कि आवेदिका दिल्ली की निवासी है.
इन दस्तावेजों के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि महिला को स्मार्ट कार्ड मिलेगा या नहीं.

कैसे करेगा काम यह स्मार्ट कार्ड?

स्मार्ट कार्ड के जरिए महिलाओं को अब हर बार बस में चढ़ने पर पिंक स्लिप लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह कार्ड स्कैन करके ही सफर दर्ज हो जाएगा, जिससे सरकार भी निगरानी कर सकेगी कि योजना का लाभ सही लोगों को मिल रहा है या नहीं.

इससे न सिर्फ पारदर्शिता आएगी, बल्कि फर्जीवाड़े की संभावना भी कम होगी. इसके अलावा बस कंडक्टर और यात्रियों दोनों की सुविधा बढ़ेगी क्योंकि बार-बार टिकट या स्लिप की जरूरत नहीं होगी।

योजना जारी रहेगी, लेकिन नियम कड़े होंगे

दिल्ली सरकार की फ्री बस यात्रा योजना अभी बंद नहीं हो रही, बल्कि इसे और अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की कोशिश की जा रही है. पिंक स्लिप की जगह अब स्मार्ट कार्ड आएगा, जो सिर्फ दिल्ली की रहने वाली महिलाओं को मिलेगा.

इस बदलाव से जहां एक ओर असली लाभार्थियों को फायदा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर बाहर से आने वाली महिलाओं को अब फ्री सफर नहीं मिल पाएगा. सरकार का उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों को मिले, जो वास्तव में उसके पात्र हैं.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें