आधार अपडेट की फ्री सेवा को लेकर आई बड़ी खबर, डेडलाइन में हुआ बदलाव
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) समय-समय पर आधार अपडेट के लिए विशेष पहल करता रहता है, जिससे नागरिकों को बिना किसी परेशानी के दस्तावेजों को अपडेट करने का मौका मिल सके.
Follow Us:
Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड आज एक अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है. बैंकिंग, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन, मोबाइल सिम लेना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कई साल पुराना है और आपने उसमें कभी कोई जानकारी अपडेट नहीं करवाई है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.
आपके आधार में दी गई जानकारी- जैसे नाम, जन्मतिथि, पता आदि .यदि गलत या पुरानी है, तो कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाना मुश्किल हो सकता है. इसीलिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) समय-समय पर आधार अपडेट के लिए विशेष पहल करता रहता है, जिससे नागरिकों को बिना किसी परेशानी के दस्तावेजों को अपडेट करने का मौका मिल सके.
myAadhaar पोर्टल पर फ्री में कर सकेंगे डॉक्यूमेंट अपडेट
UIDAI की तरफ से एक राहतभरी सुविधा दी गई है, जिसके तहत नागरिक myAadhaar पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाकर पता (Address) समेत कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट बिल्कुल मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं.यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने लंबे समय से अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है.
पहले इस सुविधा की आखिरी तारीख 14 जून 2025 तय की गई थी. लेकिन अब UIDAI ने इसे बढ़ाकर 14 जून 2026 कर दिया है. यानी अब नागरिकों को एक साल और का समय मिल गया है जिसमें वे बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन दस्तावेज अपडेट कर सकते हैं. UIDAI का मानना है कि इस फैसले से ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
आधार सेवा केंद्र पर अपडेट कराने पर लगेगी फीस
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप ऑनलाइन नहीं जाकर फिजिकल आधार सेवा केंद्र पर जाकर दस्तावेज अपडेट करवाते हैं, तो आपको इसके लिए शुल्क देना होगा. लेकिन अगर आप myAadhaar पोर्टल के जरिए घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करते हैं, तो यह सेवा पूरी तरह मुफ्त है.
UIDAI की यह पहल डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के साथ-साथ आम नागरिकों को आसान, सुलभ और किफायती सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
क्यों जरूरी है आधार की जानकारी अपडेट रखना?
सरकारी योजनाओं में बाधा से बचाव: अगर आपके आधार में पुराना या गलत पता है, तो PM-KISAN, राशन, गैस सब्सिडी जैसी योजनाओं का लाभ रुक सकता है.
बैंकिंग सेवाओं में दिक्कत: बैंक खाते में आधार लिंक कराने और KYC जैसी प्रक्रियाओं के लिए अपडेटेड आधार अनिवार्य है.
मोबाइल सिम और पासपोर्ट: पहचान और पते के प्रमाण के रूप में आधार सबसे ज्यादा स्वीकार किया जाता है, इसलिए इसका सही होना बेहद जरूरी है.
कैसे करें ऑनलाइन अपडेट?
myAadhaar पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं
अपने आधार नंबर और OTP की मदद से लॉगिन करें
“Update Document” या “Address Update” विकल्प पर क्लिक करें
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें
अपडेट की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement