'मुझे कहीं नहीं जाना है, अब बस यहीं रहना है..; बेंगलुरू भगदड़ में मारे गए बेटे की कब्र से लिपटकर रोता रहा पिता, वायरल हुआ वीडियो
बेंगलुरू भगदड़ में मारे गए हसन जिले के भूमिक लक्ष्मण के पिता अपने बेटे की कब्र पर लिपटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह वीडियो में बार-बार कहते नजर आ रहे हैं कि 'मैं भी यहीं रहना चाहता हूं, मैं कहीं नहीं जाना चाहता हूं. मैंने जो जमीन उसके लिए खरीदी थी, उसी जगह पर उसका स्मारक बन रहा है. किसी भी पिता को ऐसा सहना न पड़े, जो मुझे सहना पड़ रहा है.'
Follow Us:
आईपीएल के 18वें सीजन की विनर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विजय परेड के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी. इनमें अधिकांश 30 वर्ष से कम उम्र के लोग थे. इस बीच सोशल मीडिया पर इसी घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक पिता अपने बेटे की कब्र से लिपटकर रो रहा है. बता दें कि इस भगदड़ में जिन 11 लोगों की मौत हुई थी. उनमें 21 वर्षीय भूमिक लक्ष्मण भी शामिल था. जो हसन जिले का रहने वाला था.
बेटे की कब्र से लिपटकर रोता रहा पिता वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि बेंगलुरू भगदड़ में मारे गए हसन जिले के भूमिक लक्ष्मण के पिता अपने बेटे की कब्र पर लिपटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह वीडियो में बार-बार कहते नजर आ रहे हैं कि 'मैं भी यहीं रहना चाहता हूं, मैं कहीं नहीं जाना चाहता हूं. मैंने जो जमीन उसके लिए खरीदी थी, उसी जगह पर उसका स्मारक बन रहा है. किसी भी पिता को ऐसा सहना न पड़े, जो मुझे सहना पड़ रहा है.'
भाजपा ने सिद्धारमैया सरकार को घेरा
इस वीडियो में उनके आसपास के लोग उन्हें आश्वस्त करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के जरिए भाजपा कांग्रेस सरकार को दोषी ठहरा रही है. इसे राज्य सरकार द्वारा रची गई त्रासदी बता रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह भी कहा गया है कि 'क्या आप इस पिता को उसका बेटा वापस दे सकते हैं, जो बेटे की कब्र के सामने बैठकर रो रहा है.'
हत्यारे हैं सीएम सिद्धारमैया: BJP
भाजपा ने कहा है कि 'हत्यारे सीएम सिद्धारमैया, हत्यारे डीके शिवकुमार, अगर आपने मन बना लिया होता, तो आप अपने बच्चे और नाती-नातिनों के साथ किसी आलीशान होटल में फोटो खिंचवा सकते थे. लेकिन विधानसभा की सीढ़ियों पर फोटो खिंचवाने की जिद ने 11 परिवारों को हर दिन आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया है.
4 जून को हुई भगदड़ में 11 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर विक्ट्री परेड से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जहां करीब 3 लाख फैंस अचानक पहुंचे थे. सरकार की बदहाल व्यवस्था के चलते हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement