घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, सहमे लोग… रेस्क्यू के बाद कंधे पर उठाकर ले गया 'टाइगर'

एक घर में 8 फीट लंबा और करीब 80 किलो वजन का मगरमच्छ घुस आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय युवक ने बिना डरे मगरमच्छ को कंधे पर उठाकर रेस्क्यू किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युवक की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं.

घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, सहमे लोग… रेस्क्यू के बाद कंधे पर उठाकर ले गया 'टाइगर'

राजस्थान के कोटा जिले के इटावा उपखंड के बंजारी गांव में शुक्रवार रात एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब एक 8 फीट लंबा और करीब 80 किलोग्राम वजनी मगरमच्छ अचानक एक घर के अंदर घुस आया. परिवार वाले हंसी-मजाक कर रहे थे कि मगरमच्छ तेजी से गेट तोड़कर कमरे में घुस गया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन मदद न मिलने पर वन्यजीव प्रेमी हयात खान 'टाइगर' को बुलाया. हयात और उनकी टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा और चंबल नदी में छोड़ दिया.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां लाखों यूजर्स ने इस साहस की तारीफ की है. गांव के सामने तालाब में कई मगरमच्छ होने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. 

घटना की पूरी कहानी 

बंजारी गांव के लटूरलाल के घर में शुक्रवार रात करीब 10 बजे यह घटना घटी. परिवार कमरे में बैठा था कि अचानक मगरमच्छ गेट से घुसा और पीछे के कमरे में चला गया. लटूरलाल ने बताया, "हम हंस रहे थे, तभी तेज आवाज आई. मगरमच्छ को देखते ही सब चिल्लाते हुए बाहर भागे. " गांव के सामने तालाब से मगरमच्छों का आना आम है, लेकिन घर में घुसना पहली बार था. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को कॉल किया, लेकिन देरी होने पर हयात खान को सूचना दी. यह पिछले एक साल में गांव से तीसरा ऐसा रेस्क्यू है.  

फिल्मी अंदाज में पकड़ा मगरमच्छ

हयात खान, जो स्थानीय स्तर पर 'टाइगर' के नाम से मशहूर हैं, अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मगरमच्छ के मुंह पर टेप लगाया, पैर बांधे और सुरक्षित पकड़ लिया. वीडियो में हयात मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जाते दिख रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हयात ने कहा, "यह 8 फीट लंबा और 80 किलो वजनी था. एक घंटे की मशक्कत के बाद चंबल नदी में छोड़ा. " टीम में ग्रामीणों का भी सहयोग था. इससे पहले हयात ने कई सांपों और मगरमच्छों का रेस्क्यू किया है.  

वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में रेस्क्यू का फिल्मी अंदाज देखकर यूजर्स दंग हैं. AajTak और News21 के पोस्ट पर हजारों व्यूज हैं, जहां लोग हयात की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सुपरहीरो लग रहे हैं!" लेकिन कई ने वन विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए : "विभाग क्यों नहीं पहुंचा?" X पर #KotaCrocodileRescue ट्रेंड कर रहा है.

मानसून में बढ़ता खतरा, जागरूकता जरूरी 

वन विशेषज्ञों का कहना है कि चंबल नदी और तालाबों के पास मगरमच्छों का मानव बस्तियों में घुसना मानसून के दौरान आम है. बारिश से जल स्तर बढ़ने से ऐसा होता है. ग्रामीणों ने तालाब के मगरमच्छों को हटाने की मांग की है. वन विभाग ने अपील की कि ऐसी स्थिति में 1926 पर कॉल करें, खुद रेस्क्यू न करें. यह घटना मानव-वन्यजीव संघर्ष को उजागर करती है.  

यह भी पढ़ें

ग्रामीणों ने वन विभाग से तालाब की सफाई और जागरूकता कैंप की मांग की है. हयात की बहादुरी ने जागरूकता फैलाई, लेकिन विभाग को संसाधन बढ़ाने होंगे. अगर ऐसी घटना हो, तो तुरंत मदद बुलाएं. अपडेट्स के लिए बने रहें.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें