WhatsApp Status में अब AI का जादू, फोटो-वीडियो एडिटिंग होगी सुपर स्मार्ट!
Whatsapp Update: यह AI-पावर्ड स्टेटस एडिटिंग iOS के चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए TestFlight पर उपलब्ध है. कुछ लोगों ने इसे स्टेबल वर्जन में भी देखा है. कंपनी इसे धीरे-धीरे अलग-अलग क्षेत्रों में रोलआउट कर रही है. इसलिए सभी यूजर्स तक यह फीचर आने में थोड़ा समय लग सकता है. इ
Follow Us:
WhatsApp अपने स्टेटस फीचर को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बनाने की तैयारी कर रहा है. नई जानकारी के मुताबिक, कंपनी स्टेटस एडिटर में Meta AI को जोड़ रही है. इसका मतलब है कि अब यूजर्स बिना किसी दूसरी ऐप की मदद के तस्वीरें क्रिएटिव तरीके से एडिट कर सकेंगे. WhatsApp यह चाहता है कि लोग सीधे ऐप में ही आकर्षक और प्रोफेशनल स्टाइल की तस्वीरें बनाकर शेयर करें.
स्टेटस एडिटर में आएगा नया AI-पावर्ड
अनुभव iOS के कुछ बीटा यूजर्स ने नए इमेज एडिटिंग इंटरफेस को देखा है. इसमें अब सिर्फ साधारण फिल्टर नहीं होंगे, बल्कि Meta AI के एडवांस टूल्स भी जुड़ेंगे. इन टूल्स की मदद से यूजर्स अपनी तस्वीरों को क्लासिक, 3D, कॉमिक बुक, एनीमे, पेंटिंग, कवाई, क्ले, फेल्ट और वीडियो गेम जैसे स्टाइल में बदल सकेंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि तस्वीर ज्यादा नेचुरल और प्रोफेशनल लगेगी, और इसके लिए किसी दूसरी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी.
AI स्टाइल्स और ‘रीडू’ फीचर का कमाल
अगर पहली बार में तस्वीर का नया लुक पसंद न आए, तो ‘रीडू’ बटन की मदद से वही स्टाइल एक क्लिक में दोबारा आज़माया जा सकता है. इसका मतलब है कि बिना शुरुआत से एडिट किए, तस्वीर का नया वर्जन तुरंत मिल जाएगा. फिलहाल iOS और Android में इंटरफेस थोड़ा अलग दिख रहा है, इसका मतलब है कि कंपनी इसे और बेहतर बनाने पर काम कर रही है.
एडवांस एडिटिंग और एनिमेशन भी होगा
Meta AI सिर्फ स्टाइल बदलने तक सीमित नहीं है. अब आप: अनचाहे ऑब्जेक्ट हटा सकते हैं नई चीजें जोड़ सकते हैं किसी हिस्से में बदलाव करने पर AI बाकी बैकग्राउंड को स्वचालित रूप से संतुलित कर देगा सिर्फ इतना ही नहीं, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से फोटो का मूड या सीन भी बदला जा सकता है. इसके अलावा, स्टिल फोटो को छोटी-छोटी एनिमेशन में बदलकर स्टेटस को और भी आकर्षक बनाया जा सकता है.
यह फीचर सभी यूजर्स को कब मिलेगा?
फिलहाल यह AI-पावर्ड स्टेटस एडिटिंग iOS के चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए TestFlight पर उपलब्ध है. कुछ लोगों ने इसे स्टेबल वर्जन में भी देखा है. कंपनी इसे धीरे-धीरे अलग-अलग क्षेत्रों में रोलआउट कर रही है. इसलिए सभी यूजर्स तक यह फीचर आने में थोड़ा समय लग सकता है. इस बदलाव के बाद WhatsApp का स्टेटस सिर्फ फोटो दिखाने का माध्यम नहीं रहेगा, बल्कि क्रिएटिव और एंटरटेनिंग कंटेंट बनाने का प्लेटफॉर्म बन जाएगा .
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement