Advertisement

देवर से बने संबंध तो प्रेमी संग मिलकर पति की कर दी हत्या, यूपी के अलीगढ़ से सोनम रघुवंशी जैसा मामला आया सामने

यूपी के अलीगढ़ से सोनम रघुवंशी जैसा एक मामला सामने आया है. यहां इंदौर की सोनम रघुवंशी बनी है अलीगढ़ की ललिता. जिसने देवर संग मिलकर अपने पति की ही हत्या कर दी है.

यूपी के अलीगढ़ से आए एक मामले ने लोगों को चौंका कर रख दिया है. यहां रहने वाली ललिता ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या की साजिश रच डाली और उसे दर्दनाक मौत दे डाली है. 

ललिता ने देवर के साथ मिलकर पति को लगाया ठिकाना 

यूपी के अलीगढ़ स्थित गंगोरी थाने के नगला गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 18 जून के दिन यहां जो हुआ, उसने हड़कंप मचा दिया. दरअसल हिमाचल के रहने वाले ऋषि की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड को रात के समय अंजाम दिया गया था. जांच में सामने आया कि जिस समय गोली मारी गई, उस समय मृतक ने शराब पी रखी थी. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

फिर सामने आई हैरान करने वाली कहानी

जांच में पुलिस के सामने आया कि मृतक की पत्नी ललिता के संबंध मृतक के सगे चाचा के बेटे नीलेश से बन गए थे. नीलेश ललिता का देवर था. मगर दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए थे. 

जांच में सामने आया कि ललिता के पति ऋषि को इन संबंधों की जानकारी हो गई थी, जिसका उसने विरोध भी किया था.इसके बाद से घर में विवाद रहने लगा था. मगर ललिता ने देवर के साथ अपने संबंध खत्म नहीं किए. प्रेम संबंधों के बीच पति को आता देख ललिता ने ही अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. 

पुलिस ने बताया, 18 मई की रात नीलेश अपने ताऊ के बेटे और बड़े भाई ऋषि को ले गया. उसने रात के समय उसे शराब पिलाई. इस दौरान जब उसे नशा हो गया, तभी नीलेश ने अवैध तमंचे से उसे गोली मार दी. मौके पर ही ऋषि मर गया. 

बता दें कि पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी ललिता और उसके प्रेमी देवर नीलेश को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE