बढ़ गया भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए अमृत भारत और वंदे भारत का इंतजार, जानिए कब से चलेगी ये हाईस्पीड ट्रेन

मध्य प्रदेश को मिलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को अब और इंतजार करना पड़ेगा. पहले इन ट्रेनों को अक्टूबर में शुरू करने की योजना थी, लेकिन अब समय बढ़ाकर दिसंबर कर दिया गया है.

Author
12 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:59 PM )
बढ़ गया भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए अमृत भारत और वंदे भारत का इंतजार, जानिए कब से चलेगी ये हाईस्पीड ट्रेन

मध्य प्रदेश को मिलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को अब और इंतजार करना पड़ेगा. पहले इन ट्रेनों को अक्टूबर में शुरू करने की योजना थी, लेकिन अब समय बढ़ाकर दिसंबर कर दिया गया है.
इन हाई-स्पीड ट्रेनों के शुरू होने से भोपाल-लखनऊ और भोपाल-पटना के बीच यात्रा का समय कम होगा. फिलहाल भोपाल से लखनऊ के लिए 15 से ज्यादा ट्रेनें और भोपाल से पटना के लिए 8 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें 40-60 वेटिंग रहती है.

देर होने की क्या है वजह?
रेल सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनों के संचालन से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर का काम आखिरी चरण में है. ये दोनों ट्रेनें भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होंगी. जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों के लिए स्टेशन पर स्पेशल वॉशिंग पिट लाइन बनाई जा रही है. यहां ROH (रूटीन ओवरहालिंग) शेड भी तैयार हो रहा है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस होगा. यह काम अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना है.

अमृत भारत ट्रेन में होगी 20 कोच
भोपाल रेल मंडल के एक अधिकारी ने कहा कि भोपाल से लखनऊ और भोपाल से पटना को तेजी के साथ कनेक्ट करने में यह ट्रेनें बेहद कारगर होंगी. भोपाल से लखनऊ के लिए 8 कोच की सिटिंग वंदे भारत जबकि भोपाल से पटना के लिए 20 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत चलाए जाने की योजना है. इन ट्रेनों को साल के अंत तक चलाए जाने की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें

सिटिंग और स्लीपर की मिलेगी सुविधा
इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से भोपाल से लखनऊ और भोपाल से पटना के बीच सफर आसान और आरामदायक हो जाएगा. भोपाल-लखनऊ वंदे भारत (8 कोच) में चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों का विकल्प होगा, और यह हाईस्पीड ट्रेन सफर 8-9 घंटे में पूरा करेगी. वहीं, भोपाल-पटना अमृत भारत एक्सप्रेस से यात्रियों को समय की बचत के साथ बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा, और इसमें स्लीपर की सुविधा भी होगी.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें