Advertisement

VIDEO: जेब में नहीं पैसे, फिर भी 93 साल के बुजुर्ग ने पत्नी को दिलाया मंगलसूत्र, सुनार भी रो पड़ा

93 साल के बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के लिए सोने का मंगलसूत्र खरीदने की भावुक कहानी, जिसमें गरीबी के बीच भी सच्चे प्यार और इंसानियत की मिसाल दिखी.जानिए कैसे एक ज्वैलर ने 20 रुपये में दिया मंगलसूत्र और इस जोड़ी की प्रेम कहानी ने लोगों के दिल जीते.

Author
19 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
01:39 PM )
VIDEO: जेब में नहीं पैसे, फिर भी 93 साल के बुजुर्ग ने पत्नी को दिलाया मंगलसूत्र, सुनार भी रो पड़ा

कहते हैं कि सच्चा प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर की ये कहानी इसी सच्चे प्रेम और उम्मीद की मिसाल है, जिसने 93 साल के बुजुर्ग निवृत्ति शिंदे की आंखों में फिर से रोशनी भर दी. निवृत्ति का सपना था कि वो अपनी पत्नी शांताबाई को सोने का मंगलसूत्र दिलाएं, लेकिन गरीबी ने उनकी इस इच्छा को अधूरा छोड़ दिया था. पैसों की कमी के बावजूद, उनकी दिल में पत्नी के लिए प्यार और खुशियां देने की तमन्ना थी.

मुश्किलों के बावजूद प्यार की मिसाल

निवृत्ति और शांताबाई जालना जिले के एक छोटे से गांव अंभोरा जहांगीर के किसान परिवार से आते हैं. जीवन की कठिनाइयों ने इन दोनों को बुरी तरह प्रभावित किया है — उनके एक बेटे का निधन हो चुका है, जबकि दूसरा बेटा उनकी देखभाल करने में असमर्थ है. मजबूर होकर वे अपना घर छोड़कर छत्रपति संभाजीनगर आ गए, जहां वो गजानन महाराज मंदिर के पास भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहे हैं.

ज्वैलर की दुकान पर मिली उम्मीद की किरण

जब निवृत्ति और शांताबाई “गोपिका ज्वेलर्स” की दुकान पहुंचे और अपनी स्थिति बताई, तो दुकान के मालिक नीलेश खिवंसरा की आंखें नम हो गईं. उन्होंने बुजुर्ग दंपती से पूछा कि उनके पास कितना पैसा है. निवृत्ति ने 1,120 रुपये नकद दिखाए, जो उनकी सारी बचत थी. उनकी दयनीय आर्थिक स्थिति और गहरे प्रेम को समझते हुए, नीलेश ने बुजुर्ग दंपती को मात्र 20 रुपये में मंगलसूत्र दे दिया. उन्होंने कहा, “आपके और पांडुरंग के आशीर्वाद से हमें और सफलता मिलेगी.”

एक छोटा मंगलसूत्र, एक बड़ी खुशी

शांताबाई पिछले दस सालों से मंगलसूत्र पहनने का सपना देख रही थीं, पर गरीबी ने बार-बार उन्हें निराश किया. चार दुकानों ने उनसे ये मांग पूरी करने से इनकार कर दिया, लेकिन पांचवीं दुकान पर उन्हें न केवल सम्मान मिला, बल्कि एक ऐसा तोहफा भी मिला जिसने उनके जीवन में उम्मीद जगाई.

ये कहानी सिर्फ एक मंगलसूत्र की नहीं, बल्कि प्यार, दया और इंसानियत की भी है. जब दिल सच्चे हों, तो कोई भी परिस्थिति मुश्किल नहीं रहती.निवृत्ति और शांताबाई का संघर्ष और उनके बीच का अटूट प्रेम हमें यही सिखाता है कि इंसानियत से बड़ा कोई धन नहीं होता.

यह भी पढ़ें

ये कहानी हम सभी के लिए प्रेरणा है कि जीवन की हर चुनौती में प्यार और सहानुभूति की शक्ति हमें आगे बढ़ने का हौसला देती है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें