महज कुछ घंटो में बिहार में दौड़ेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, 3:30 घंटे में पहुंचेंगे बेतिया से पटना, जानें टाइमिंग

बिहार में 20 जून से वंदे भारत ट्रेन दौड़ने जा रही है. गोरखपुर से बेतिया के रास्ते पटना तक ये ट्रेन चलेगी. अब इसकी संचालन, रुट और टाइमिंग भी सामने आ गई है.

Author
19 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:40 AM )
महज कुछ घंटो में बिहार में दौड़ेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, 3:30 घंटे में पहुंचेंगे बेतिया से पटना, जानें टाइमिंग

बिहार के पश्चिमी चम्‍पारण के लोगों के लिए खुशखबरी आई है. 20 जून से बेतिया से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है. यह चंपारण वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि आज भी चंपारण के लोगों को अगर पटना जाना हो तो उन्हें कनेक्टिविटी की समस्या होती है. उनका काफी समय भी बर्बाद हो रहा है. 

अब 20 जून (शुक्रवार) से वंदे भारत के चलने से करीब 6 घंटे का सफर महज 3 घंटे 30 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. जिससे लोगों के राजधानी तक की यात्रा का अनुभव सुगम और सुखद होगा. रेल यात्रियों की माने तो, वंदे भारत ट्रेन की आधुनिक सुविधा, तेज गति और आरामदायक सफर इनकी खुशी की सबसे बड़ी वजह है. पटना जाने वाली इस ट्रेन के माध्यम से न केवल बेतिया, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों के लोग भी बेहद कम समय में राजधानी पहुंच सकेंगे.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से सुबह 06 बजे चलेगी और बेतिया स्टेशन पर 08 बजकर 36 मिनट पर पहुंचेगी. 03 मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद 08 बजकर 39 मिनट पर यह बापूधाम मोतिहारी के लिए रवाना होगी. उसके बाद मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र जंक्शन पर रुकते हुए यह दोपहर 12 बजे तक पटना पहुंचेगी.

वंदे भारत ट्रेन के संचालन की शुरुआत 20 जून से की जा रही है. इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक लालबाबू रावत ने बताया कि इसकी तैयारी के लिए बेतिया स्टेशन पर स्टेज बनाया जा रहा है, जहां भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे, जिसके बाद लोगों को इस ट्रेन के प्रति जागरूक किया जाएगा. यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी और इस ट्रेन में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.गौर करने वाली बात यह है कि ट्रेन का टिकट ऑनलाइन कटाया जाएगा.

यह भी पढ़ें

हालांकि बिहार के कुछ जिले के लोगों का अब भी मानना है कि जब वंदे भारत बिहारवासियों को मिल ही रहा है तो ये दिल्ली से पटना या दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक की होनी चाहिए. क्योंकि पटना या मुजफ्फरपुर से दिल्ली-कोलकाता-मुंबई जाने वाले काफी तादाद में यात्री है जिन्हे सहूलियत होती.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें