VIDEO: केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की हाईवे पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 7 लोग थे सवार
केदारनाथ के लिए सिरसी (बढ़ासु) से उड़ान भर रहे एक हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते आपात स्थिति में हाईवे पर लैंड कराना पड़ा. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, हेलीकॉप्टर में सवार यात्री सुरक्षित हैं.

देवभूमि उत्तराखंड में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. केदारनाथ के लिए सिरसी (बढ़ासु) से उड़ान भर रहे एक हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते आपात स्थिति में हाईवे पर लैंड कराना पड़ा. गनीमत रही कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्री और पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं.
केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहे एक हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते हाईवे पर आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा. हालांकि लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा, हाईवे पर खड़े एक वाहन को भी टक्कर से क्षति हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) ने इसका संज्ञान लिया और मामले की रिपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को भेज दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद यह इस सीजन का चौथा हेलिकॉप्टर हादसा है. इससे पहले भी केदारनाथ हेलिपैड के पास एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है. प्रशासन ने इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं.
उत्तराखंड : क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपेड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। इसमें पायलट सहित 6 लोग सवार थे। तकनीकी दिक्कत आने की वजह से सड़क पर ही हेलीकॉप्टर उतारना पड़ा। इस हादसे में पायलट को मामूली चोट आई है। एक कार भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है। https://t.co/z3oGffiONy pic.twitter.com/0QgptPM4gV
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 7, 2025